स्थापना दिवस पर कोयला क्षेत्र और उनके श्रमवीरों का किया गया सम्मान

बिलासपुर। एसईसीएल के स्थापना दिवस पर विभिन्न खनन क्षेत्रों और श्रमिकों को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भटगांव क्षेत्र को उत्कृष्ट शील्ड सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दिया गया।

वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन के टैगोर हॉल में सोमवार 25 नवंबर को एसईसीएल स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा थे। इस अवसर पर खनन क्षेत्रों और उनमें कार्यरत श्रमिकों को श्रेष्ठता के आधार पर पुरस्कृत किया गया।

कालरी का विवरण इस प्रकार हैः –

ओव्हरआल परफारमेन्स एरिया- प्रथम-भटगांव, द्वितीय-हसदेव, तृतीय-कुसमुण्डा। ओव्हरआल परफारमेन्स ऑफ ओपनकास्ट माईन-प्रथम-महान ओसी (ओपन), द्वितीय-कुसमुण्डा ओसी, तृतीय-मानिकपुर ओसी रहा।

ओव्हरआल परफारमेन्स ऑफ अण्डरग्राउण्ड माईन (मास प्रोडक्सन टेक्नॉलॉजी) -प्रथम-विजय वेस्ट यूजी (अंडरग्राउंड), द्वितीय-हल्दीबाड़ी यूजी, तृतीय-बंगवार यूजी रहा। ओव्हरआल परफारमेंस ऑफ अण्डरग्राउण्ड माईन (सेमी मेकेग्नाईज्ड टेक्नॉलॉजी)- प्रथम-भटगांव यूजी, द्वितीय-राजनगर 4/5 यूजी, तृतीय-सिंघाली यूजी रहा।

अण्डरग्राऊण्ड माईन-बेस्ट एसडीएल आपरेटर-

प्रथम- समरथ भटगांव यूजी भटगांव,  द्वितीय- बजरंग प्रसाद बल्गी यूजी कोरबा, तृतीय- छंगू यादव मीरा यूजी जमुना कोतमा रहे।

बेस्ट एलएचडी आपरेटर-प्रथम- प्रताप सिंह चरचा आरओ यूजी बैकुण्ठपुर, द्वितीय- राजनाथ कुरासिया यूजी चिरमिरी,  तृतीय- देव साय गायत्री यूजी बिश्रामपुर रहे। बेस्ट ड्रिलर-प्रथम- श्याम दास राजेन्द्रा यूजी सोहागपुर,   द्वितीय- गुलाब कुरजा यूजी हसदेव, तृतीय- गुलजार विन्ध्या यूजी जोहिला रहे। बेस्ट यू.डी.एम. आपरेटर-प्रथम- महेश पाण्डवपारा यूजी बैकुण्ठपुर, द्वितीय- शिवा एनसीपीएच यूजी चिरमिरी, तृतीय- करन सिंघाली यूजी कोरबा रहे। बेस्ट अण्डरग्राउण्ड वर्कर-प्रथम- रामनारायण कुरजा यूजी हसदेव, द्वितीय के.के. पटेल भद्रा 7/8 यूजी जमुना कोतमा, तृतीय- शिव बालक बगदेवा यूजी कोरबा रहे।

ओपनकास्ट माइन्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस प्रकार रहाः –

बेस्ट शावेल आपरेटर-प्रथम- आर.एन. पटेल गेवरा, द्वितीय- लेखराम कौशिक कुसमुण्डा, तृतीय- सी.बी. सिंह दीपका।बेस्ट डम्पर आपरेटर-प्रथम- मुकुन्द सिंह कुसमुण्डा, द्वितीय- शिव कुमार गेवरा, तृतीय- नीलकंठ यादव दीपका रहे। बेस्ट ड्रेगलाईन आपरेटर-प्रथम- आर.के. नामदेव धनपुरी ओसी सोहागपुर, दीप चन्द धनपुरी ओसी सोहागपुर, कृष्णा राव चिरिमिरी रहे। बेस्ट ड्रिल आपरेटर- प्रथम- शिवजी चिरिमिरी, द्वितीय- चुबडामन धनपुरी ओसी सोहागपुर, तृतीय- रामसेवक, महान ओसी भटगांव रहे। बेस्ट डोजर ऑपरेटर-प्रथम- रविन्द्र कुमार सिंह बिश्रामपुर ओसी, द्वितीय- अमरनाथ मानिकपुर ओसी कोरबा, तृतीय- शेष कुमार महान, ओसी भटगांव रहे।

इन सभी को पुरस्कृत करने के दौरान निदेशक कार्मिक डॉ. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी संचालन आर.के. निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, पूर्व निदेशक तकनीकी एल.के. श्रीवास्तव, एन.के. सिंह, सीएल श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, आर.एस. सिंह उपस्थित थे, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here