तखतपुर। टेकचंद कारडा। अमोलीकापा निवासी शिक्षक नेतराम ध्रुव की दोपहिया गाड़ी आज दोपहर ग्रामीण बैंक के सामने से पार हो गई। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

घटना आज दोपहर लगभग 12 बजे की है। बैंक का काम निपटाकर प्रार्थी नेतराम ने देखा कि उसकी बाइक क्रमांक सीजी 10एन 7294 गायब है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुराना बस स्टैंड मे लगे वासुदेव स्टोर्स के कैमरे में आरोपी कैद हो गया है। उसे पैदल बैंक तक पहुंचने के बाद बाहर खड़ी हुई गाड़ी को ले जाते दिख रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आसपास का ही हो सकता है क्योंकि वह पैदल ही आया था और लॉकडाउन के कारण लोगों की आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है। थाना प्रभारी पारस पटेल ने लोगों से अपील की है कि कोई आरोपी को तस्वीर से पहचान सके तो इसकी सूचना थाने में दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here