बिलासपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पिछले 40 दिनों से लागू सामाजिक दूरी का नियम आज शराब बिक्री शुरू होते ही टूट गया। आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा की गई कोशिशें कहीं-कहीं थोड़ी दूर के लिए सफल रही पर भीड़ इतनी थी कि दुकान खुलते ही अफरा-तफरी मच गई।

शराब दुकानों में सात बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो गई थी जबकि इसकी बिक्री 9 बजे शुरू हुई। प्रायः सभी शराब दुकान के सामने चूने के गोले और बेरिगेड्स बनाये गये थे लेकिन सभी जगह अफरा – तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई। यद्यपि बिलासपुर के तारबाहर थाने के बाजू में स्थित प्रीमियम वाइन शॉप में थोड़ा फिजिकल डिस्टेंसिंग अवश्य दिखा। व्यवस्था ठीक करने के लिए दुकानों पर पुलिस जवान, होमगार्ड के जवान और निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किये गये थे। एक हैंडी लाउडस्पीकर से लोगों को सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा था।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश के शहरों और प्रभावित इलाकों को रेड, ऑरेंज तथा ग्रीन जोन में बांटा गया है। बिलासपुर में मार्च की शुरूआत में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया था। उसके बाद कोई केस नहीं आने के बाद इसे ग्रीन जोन में रखा गया है जिसके चलते यहां शराब दुकानों की खोलने की अनुमति मिल गई।

आज छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन द्वारा मदिरा दुकानों में भीड़ को कम करने का हवाला देते हुए शराब की होम डिलिवरी के लिए ऑनलाइन पोर्टल और एप्प भी लांच कर दिया गया है। यह सुविधा केवल ग्रीन जोन में उपलब्ध कराई गई है। मदिरा की बुकिंग की वेबसाइट का ऐड्रेस http://csmcl.in  है। उक्त वेबसाइट के माध्यम से मदिरा की डेलिवरी की बुकिंग की जा सकती है। वेबसाइट में जाकर बटन को क्लिक कर अथवा गूगल प्ले स्टोर में CSMCL APP खोज कर उसे एन्ड्राइड मोबाइल में इंस्टाल किया जा सकता है तथा मोबाइल के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है। ग्राहक को अपना मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड तथा पूर्ण पता दर्ज कर पंजीयन करना होगा। पंजीयन ओ.टी.पी. के माध्यम से कन्फर्म होगा।

पंजीयन उपरांत ग्राहक को लॉगिन करने के पश्चात अपने जिले के निकट के एक विदेशी दुकान, एक देशी तथा एक प्रीमियम दुकान को ड्रॉप के माध्यम से लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है। ग्राहक की सुविधा के लिए जिले की समस्त मदिरा दुकानों को गूगल मैप पर देखने की सुविधा भी प्रदान की गई है, जिससे ग्राहक द्वारा आसानी से अपनी निकट की दुकान का चयन कर लिंक किया जा सकता है। लिंक की गई दुकान से मदिरा डोर डिलिवरी के लिए बुक की जा सकती है। ग्राह को संबंधित मदिरा दुकान में उपलब्ध मदिरा की सूची एवं उसका मूल्य प्रदर्शित किया गया है, जिसमें से अपनी पसंद की मदिरा को अपनी आवश्यकता अनुसार क्रय कर सकता है। ग्राहक एक मदिरा दुकान से एक बार में 5000 एम.एल. तक मदिरा डोर डिलिवरी के माध्यम से प्राप्त कर सकता है।ग्राहक के द्वारा बुक की गई मदिरा सुपरवाइजर के द्वार पैक किए जाने पर ग्राहक को स्वतः ओ.टी.पी. प्राप्त हो जाएगा। डेलिवरी बॉय को मदिरा का मूल्य तथा डिलिवरी चार्ज 120 रुपए का भुगतान करना होगा। भुगतान पश्चात ग्राहक को ओ.टी.पी. डेलिवरी बॉय को डिलिवरी करने के लिए प्रदान करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here