बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में करोना के बढ़ते प्रकोप और उसके इलाज हेतु अग्रवाल समाज बिलासपुर ने लोगों की सहायता के लिए एक कोविड-19 टीम आपकी आपातकालीन सेवा के लिए गठित की है।

कोविड-19 की जांच कराने में उचित मदद  के लिये सुरेंद्र अग्रवाल (सीए) 9425220251,  विनोद मित्तल (सीए) 9826166631 व आनंद अग्रवाल(एलआईसी ) 9827165700, से सम्पर्क किया जा सकेगा। इनके द्वारा विभिन्न कोविड अस्पतालों में बिस्तर की उपलब्धता की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इन नंबरों पर एयर एम्बुलेंस से मरीजों को बाहर ले जाने के लिये मार्गदर्शन भी प्राप्त किया जा सकता है।

केवल आर्थिक जरूरतमंद (होम आइसोलेशन) मरीज को नि:शुल्क दवाइयां एवं इलाज में लगने वाली प्रारंभिक किट डॉक्टर की प्रिसक्रिप्शन पर दी जाएगी। इसके लिये दीपक मोदी 9826517676, अजय अग्रवाल 9893021647, संदीप अग्रवाल 9827924200, अंकित सिंघल 9424143090 तथा मनीष अग्रवाल 9993232169 से सम्पर्क किया जा सकता है।

समाज द्वारा कोविड मरीज (होम आइसोलेशन) हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर की निशुल्क व्यवस्था दी जाएगी। इसके लिये दीपक मोदी 9826517676 तथा संदीप अग्रवाल 9827924200 से सम्पर्क किया जा सकता है।

मरीज को शिफ्ट करने न्यूनतम शुल्क पर एवं जरूरतमंद को निशुल्क एंबुलेंस सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिये अमित चौधरी 9827878150, राकेश गोयल 9893246000, विकास निशानियां 9179850001 तथा अभिषेक सुल्तानिया 9425220343 से सम्पर्क करना होगा।

समाज द्वारा डॉक्टरी परामर्श भी होम आइसोलेट मरीज के लिए न्यूनतम शुल्क पर एवं आर्थिक रूप से जरूरतमंदों को नि:शुल्क दिया जाएगा। डॉ.पवन अग्रवाल, डॉ.देवेंद्र सिंह तथा डॉ.दीपक गुप्ता इसमें सहयोग करेंगे।

समाज की ओर से कोविड 19 मरीज व परिजनों को नि:शुल्क भोजन व्यवस्था की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी संजय मित्तल 9827150171 तथा अजय तायल 7697693000 को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here