बिलासपुर, बिल्हा, मस्तूरी, कोटा व तखतपुर में भाजपा का धरना-प्रदर्शन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में किसानों को तत्काल खाद उपलब्ध कराने, अघोषित बिजली कटौती बंद करने तथा वर्मीकम्पोस्ट खाद खरीदने की बाध्यता समाप्त करने की मांग पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने नेहरू चौक में धरना दिया। जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में भी धरना दिया गया।
नेहरू चौक में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों को खाद की कमी व अघोषित बिजली कटौती सहित अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को खाद खरीदने में वर्मी कम्पोस्ट की बाध्यता तत्काल हटाना होगा। किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री द्वारिकेश पांडे ने कहा कि सरकार किसानों से खिलवाड़ कर रही है। अन्नदाता अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है।
बिल्हा के कृषि उपज मंडी रोड पर आयोजित धरना प्रदर्शन में भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि सोसायटियों में ताला लटका है जबकि बाजार में खाद आसानी से मिल रहा है। भूपेश सरकार ब्लैक व महंगी दरों पर खाद लेने के लिये किसानों को मजबूर कर रही है। तखतपुर में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय व जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक ने धरना प्रदर्शन में कहा कि सरकार किसानों को जानबूझकर रासायनिक खाद उपलब्ध नहीं करा रही है। बेलतरा के रानीगांव चौक, मस्तूरी के जोंधरा चौक और कोटा के पड़ावपारा में दुर्गा पंडाल चौक पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन रखा।
धरने के बाद भाजपा किसान मोर्चा ने अनुविभागीय अधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here