सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आज दूसरे दिन का खेल खेला गया। इसके अलावा ग्रुप सी बिलासपुर ब्लू बनाम कोरिया के मध्य कल्याण कॉलेज के मैदान में मैच खेला गया।

बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले कोरिया को बल्लेबाजी करने दिया और कोरिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में बिलासपुर ब्लू ने पहले दिन का खेल खत्म होते तक एक विकेट खोकर 125 रन बना लिए। आज सुबह दूसरे दिन का खेल खेलते हुए बिलासपुर ने खोकर 85.4 ओवर में 326 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान नावेद अली ने शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए 136 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 100 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। उनका अभिषेक सगोरा ने साथ देते हुए 73 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। इसके अलावा अमन सिहोते ने 67 रन और आदिल अहमद ने 71 रनों का योगदान दिया।

कोरिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुराग यादव दो विकेट एवं अकाश शर्मा अखंड प्रताप सिंह और अमित कुमार यादव ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर ब्लू ने पहली पारी में 173 रनों की बढ़त बना ली।

इसके पश्चात कोरिया ने अपनी दूसरी पारी प्रारंभ की और मैच के खत्म होते तक एक विकेट खोकर 28 ओवर में 55 रन बना लिए थे। इसमें समीम मंडल 26 रन और 29 नितेश पटेल 24 रन नाबाद थे। गेंदबाजी में इम्तियाज खान को एक विकेट प्राप्त हुआ।

इसके  साथ बिलासपुर ब्लू ने पहली पारी के 173 रन की बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की और तीन अंक हासिल किए वहीं कोरिया को एक अंक पर ही संतोष करना पड़ा।

बिलासपुर में चल रहे ग्रुप ए का मैच रायगढ़-जशपुर के मध्य मैच खेला जा रहा है। रायगढ़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए जसपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जशपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए थे। उसके पश्चात रायगढ़ ने अपनी पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 69 रन बना लिए थे जिस पर उनके पांच बहुमूल्य विकेट गिर गए। आज सुबह दूसरे दिन का खेल खेलते हुए रायगढ़ ने अपनी पहली पारी में 57.2 ओवर में 147 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।

रायगढ़ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राहुल सिदार 36 रन, करण महेश ने 24 रन और अमित कुंवर ने 28 रनों का योगदान दिया।

जशपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के गेंदबाज श्रेयम सुंदरम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात बहुमूल्य विकेट प्राप्त किए। इसके अलावा अवधेश कुमार जायसवाल ने दो विकेट प्राप्त किए। इस तरह जशपुर ने पहली पारी में रायगढ़ से 28 रनों की बढ़त बना ली। अपनी दूसरी पारी में मैच खत्म होते तक 70 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन जशपुर ने बना लिए थे। जशपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अभिषेक सिंह ने 40 रन आलोक खलखो ने 44 रन एवं श्रेयम सुंदरम ने 30 रनों का योगदान दिया। रायगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए लवयम राजपूत ने 5 विकेट सचिन चौहान ने दो विकेट और रवि सिंह एवं कृतिक शर्मा ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। जशपुर ने यह मैच पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की और तीन अंक प्राप्त करने में सफल हुई वहीं रायगढ़ को एक अंक लेकर संतुष्ट होना पड़ा।

 

अब तक के दोनों मैच के समाप्ति के पश्चात ग्रुप सी में बिलासपुर ब्लू के नौ अंक कोरिया के 8 अंक  कवर्धा 7 अंक दंतेवाड़ा 0 अंक हैं। ग्रुप ए में रायगढ़ के 4 अंक, रायपुर ब्लू और जशपुर के एक-एक अंक है।

19 ,20 जनवरी को तीसरा लीग मैच खेला जाएगा जो बिलासपुर बनाम दंतेवाड़ा पोटिया दुर्ग में होगा।  बिलासपुर में रायपुर ब्लू व जशपुर के मध्य मैच खेला जाएगा।

सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश  अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव औतलवार, राजेश शुक्ला, कमल घोष, भूपेंद्र पांडेय, डॉक्टर आर डी पाठक, अपूर्व भंडारी, शब्बीर अली रिजवी और सोनल वैष्णव उपस्थित थे।

मैच के निर्णायक डी बालाजी कुमार, शैलेश उपाध्याय, स्कोरर महेश दत्त मिश्रा, आब्जर्वर शैलेश सैमुअल और सेलेक्टर टी साईं कुमार थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here