बिलासपुर। गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर ठगी का एक मामला फिर सामने आया है। नेहरू नगर में स्थित रमणी ट्रीटमेंट सेंटर के संचालक डॉ. अजय पांडेय ने सिविल लाइन थाने में 24 हजार 900 रुपये की ठगी की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार डॉक्टर का पंजाब नेशनल बैंक तिफरा में एकाउन्ट ह । होम लोग की इस माह किश्त नहीं काटे जाने पर उन्होंने जानकारी के लिये गूगल से बैंक का टोल फ्री नंबर सर्च कर उसे डॉयल किया। इसके बाद उनके पास मोबाइल नंम्बर 9144995492 एवं 9832056367 नंबर से फोन आया व खाते की जानकारी ली गई। इसके बाद ओटीपी नंबर पूछा गया। यह नंबर बताते ह  24900 रुपये उनके खाते से पार हो गये। बाद में बैंक से जानकारी लेने पर उनको ठगी की जानकारी हुई। सिविल लाइऩ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि जालसाजों ने गूगल कस्टमर केयर पर कई बैंकिंग संस्थानों के फर्जी नंबर डाल रखे हैं। ये नंबर खुद जालसाजों के होते हैं। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अपील कर चुके हैं कि गूगल सर्च से मिले कस्टमर केयर नंबर पर भरोसा न कर कंपनी या संस्थान की वेबसाइट पर जाकर नंबर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here