बिलासपुर। रेलवे ने यात्रियों को सुविधा दिलाने के उदेद्श्य से 4 जुलाई से बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर स्पेशल ट्रैन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया  है। इसके तहत गाड़ी संख्या 08254 बिलासपुर-गाड़ी संख्या 08257 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी  प्रतिदिन 15.50 बजे रवाना होगी तथा 22.55 बजे इतवारी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08258 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन इतवारी से 06.15 बजे रवाना होगी तथा 13.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी-2, सामान्य-4, स्लीपर-11, 4 एसी-3, 1 एसी-2 तथा 1 एसी फर्स्ट सह एसी-2 सहित कुल 23 कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।

3 जुलाई से चलेगी गेवरा-इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस

रेलवे प्रशासन ने गेवरा-इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस सह पैसेंजर स्पेशल ट्रैन शुरू करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 08239 सह पैसेंजर स्पेशल 3 जुलाई तथा गाड़ी संख्या 08240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल टेन 4 जुलाई से प्रतिदिन आगामी सूचना तक चलेगी। गाड़ी संख्या 08239 पैसेंजर स्पेशल गाड़ी प्रतिदिन गेवरा से 18.05 रवाना होगी।

28 से रीवा स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून से प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 08247 बिलासपुर-रीवा 28 जून से तथा गाड़ी संख्या 08248 रीवा-बिलासपुर 29 जून से प्रतिदिन आगामी सूचना तक चलेगी।

स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चलेगी

रेल प्रशासन के द्वारा रायपुर एवं कोरबा के मध्य 08249/08250 रायपुर-कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी। ट्रेन रायपुर से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here