शिक्षकों के साथ संवाद

बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने नए कृषि कानून को लेकर अपने कार्यालय  में आयोजित परिचर्चा के तीसरे दिन शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों एवं जिले के शिक्षाविदों के साथ संवाद में कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को लेकर चल रही है और इस दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा पहले हमारे किसानों का बाजार सिर्फ स्थानीय मंडी तक सीमित था, उनके खरीददार सीमित थे, बुनियादी ढांचे की कमी थी और मूल्यों में पारदर्शिता नहीं थी। इस कारण उन्हें अधिक परिवहन लागत, लंबी कतारों, नीलामी में देरी और माफियाओं की मार झेलनी पड़ती थी। नए कृषि विधेयकों से अब आमूल-चूल परिवर्तन आएगा। खेती-किसानी में निजी निवेश होने से तेज विकास होगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। साव ने कहा कि कृषि उपज मंडियां बंद नहीं होंगी। किसानों को मंडी के साथ ही अन्य स्थानों पर अपनी उपज बेचने का विकल्प प्राप्त होगा। यह विधेयक किसानों को ई-ट्रेडिंग मंच उपलब्ध कराएगा, जिससे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से निर्बाध व्यापार सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कांट्रैक्ट सिर्फ उत्पाद पर लागू होगा, जमीन पर नहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने की। मंच पर प्रदीप शर्मा, गणपति रायल, कुशल कौशिक, अनिल गौरहा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विश्राम निर्मलकर व आभार प्रदर्शन आशालता चौहान ने किया। इस मौके पर विद्यानंद साहू, जलेश्वर शर्मा, सी.पी. मिश्रा, भूषण पांडेय, नागेन्द्रधर शर्मा, बल्लभ रजक, सरजू साहू, डॉ. प्रदीप निर्णेजक, चंद्रकला शर्मा, किरण मूले, शरद वैष्णव, गोरेलाल कश्यप, विजय पांडेय, सुनील कौशिक, अश्वनी मिश्रा, ॠषि कुमार पटेल, मिलन विश्वकर्मा, डॉ. अशोक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here