बिलासपुर।  निगम प्रशासन द्वारा शहर के गरीब, असहाय रोज कमाने खाने वालों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए गए फूड सप्लाई सेंटर को शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। गुरुवार को शहर के व्यवसायियों द्वारा 135 क्विंटल चावल, साढ़े 29 क्विंटल दाल और 150 लीटर खाने का तेल दान में दिया गया।

लॉक डाउन के कारण गरीब, असहाय, रोज कमाने खाने वाले मजदूरों के समक्ष भोजन एवं राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए फूड सप्लाई सेंटर के माध्यम से निगम क्षेत्र के सकरी, कोनी, बिरकोना, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, तालापारा, मगरपारा आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद गरीब, असहाय, लोगों को निःशुल्क राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है। गुरुवार को ऐसे 1300 घरों में निशुल्क राशन सामग्री निगम के सभी जोन कमिश्नर द्वारा घर पहुंचा कर दिया गया।

गुरुवार को राजश्री पान मसाला वाले प्रमोद जैन द्वारा 120 क्विंटल चावल और 25 क्विंटल दाल दान दिया गया। इसी तरह शिवा गेंदले कांट्रेक्टर एवं पार्टनर द्वारा 15 क्विंटल चावल और साढ़े चार क्विंटल  दाल दिया गया, ऑटो पार्ट्स एसोसिएशन द्वारा 5 क्विंटल दाल और कंसलटिंग इंजीनियरिंग एसोसिएशन द्वारा 150 लीटर खाने का तेल दान में दिया गया। इधर त्रिवेणी भवन, रैन त्रिवेणी भवन, रैन बसेरा, सिंधी कॉलोनी सामुदायिक भवन, सकरी सामुदायिक भवन, राजकिशोर नगर समुदायिक भवन और अन्य जगह रुके व जरूरतमंद लोगों  273 लोगों को सुबह का चाय नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का चाय नाश्ता और रात का भोजन पैकेट उपलब्ध कराया गया।

27 घरों में होम डिलिवरी

गुरुवार को सुबह 8 से12 बजे तक शहर के 27 लोगों ने राशन सामान, भोजन पार्सल और दवाइयां होम डिलिवर करने के लिये काल किया था। दोपहर तक सभी काल करने वालों के घरों में सामान पहुंचा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here