बिलासपुर।पुलिस ने रायपुर से आकर बिलासपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और चोरी का माल खरीदने वाले दो लोगों को भी पकड़ा है। आरोपी से 7 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया ह
सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि मंगला चौक के पास एक व्यक्ति चोरी की संपत्ति बेचने के फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने वहां से रायपुर के  श्री जन शर्मा नाम के युवक को दबोच लिया। कड़ी पूछताछ के बाद उसने बताया कि पिछले 1 साल के भीतर उसने बिलासपुर आकर नो चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। उसने स्वास्तिक विहार कॉलोनी खमतराई सरकंडा, कृष्णा विहार कोनी, बंधवापारा सरकंडा, दीनदयाल कॉलोनी मंगला, गंगानगर महर्षि स्कूल के पास मंगला व मध्य नगरी चौक के पास चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। उसने घरों में ताला तोड़कर लैपटॉप मोबाइल और जेवर चुराए तथा दुकानों, घरों के सामने खड़ी हुई मोटरसाइकिल स्कूटी आदि की भी चोरी की। पुलिस ने आरोपी से सोने के 53 ग्राम जेवर, 1 किलो 700 ग्राम चांदी के जेवर, दो लैपटॉप, 5 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की है। उससे नगद 13 हज़ार रुपये मिले हैं जब्त सामानों की कुल कीमत सात लाख आंकी गई है।
आरोपी श्रीजन शर्मा ने बताया कि उसने कुछ जेवर,लैपटॉप और मोटरसाइकिल को बरतोरी के ओमप्रकाश बंजारे तथा खमतराई भनपुरी के रामेश्वर बंजारे को बेचा है। रामेश्वर मूल रूप से मुंगेली जिले के धरमपुरा का है।
पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर उनसे भी माल जब्त किया है।
एएसपी उमेश कश्यप और डीएसपी स्नेहिल साहू ने इस बारे में आज पत्रकारों को जानकारी दी।
पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी शनिप रात्रे, निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक मनोज नायक, एएसआई मोहन साहू, प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह, आरक्षक अरविंद सिंह सहित थाने के अन्य स्टाफ की भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here