बिलासपुर। कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला और सतीश यादव पर जानलेवा हमला के विरोध में बिलासपुर प्रेस क्लब की ओर से मंगलवार को मौन धरना दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा पत्रकार सुरक्षा कानून को यथाशीघ्र लागू करने की मांग की।

कुछ दिनों पूर्व कांकेर के बीच सड़क पर कुछ लोगों ने पत्रकार कमल शुक्ला और सतीश यादव पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले के विरोध में मंगलवार को बिलासपुर प्रेस परिसर में मौन धरना दिया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने कहा कि प्रदेश के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों ने हमेशा से समाज मे आईने का काम किया है। समाज के  विकास व समस्याओं को सामने लाने में पत्रकारों की भूमिका अहम होती है। उनके साथ इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर प्रेस क्लब के सचिव वीरेंद्र गहवई, कोषाध्यक्ष रमन दुबे, वरिष्ठ सदस्य निर्मल माणिक, राजेश अग्रवाल, विश्वदीपक राई, श्रीचंद माखीजा, पवन सोनी, साखन दर्वे, गोपी डे, जितेद्र रात्रे,  टीआर लहरे,  देवेंदू सरकार, रवि शुक्ला,  नीरज माखीजा, रूपेश सोनी, कमल कांत दुबे, आलोक अग्रवाल, राहुल ठाकुर, प्रतीक मिश्रा, राकेश खरे, अश्वनी सिंह आदि शामिल थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here