तखतपुर। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा नगरीय निकाय अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराये जाने के विरोध में भाजपा ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। सांसद अरूण साव और राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार हर्षिता पांडेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

साव ने इस व्यवस्था को अलोकतांत्रिक व जनभावनाओं के विपरीत कहा और पांडेय ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की नगरीय चुनाव की हार की आशंका से बौखलाहट है।

ज्ञापन देने वालों में त्रेतानाथ पांडेय, घनश्याम कौशिक, कृष्णकुमार साहू, प्रदीप कौशिक, लव पांडेय, बंशी पांडे, दिलीप तोलानी, सुरेन्द्र कोशले, ईश्वर देवांगन, गुलजीत खुराना, चंद्रकांत द्विवेदी, दिनेश साहू ,अजय देवांगन, ज्ञानदीप पांडेय, नैनलाल साहू, डॉ. एकांत मजूमदार, अजय यादव,  संदीप साहू, मोनू सेमर, संतोष कश्यप, माधो देवांगन, गिरधारी कुकरेजा, विश्वनाथ यादव, काशी देवांगन, सुरेश शर्मा, आनंद श्रीवास, नरेंद्र रात्रे, ओंकार सोनी, राजेश सोनी, नर्मदा धुरी, परमेश्वर देवांगन, बसंत सोनी, याज्ञवल्क शर्मा, शिव देवांगन, ओंकार क्षत्री, रवि देवांगन, विशाल ठाकुर, तिलक देवांगन, भीष्म साहू बेलसरी, संजय रजक, राधे श्याम सूर्यवंशी, धन्नू रजक, एस वी गजबे, सत्यजीत मजूमदार, नवीन पाली, अनुराग कुमार कौशिक, श्रीकुमार पांडेय, सानू धुरी, दीपक यादव, जित्तू कश्यप, यज्ञ देवांगन, जितेंद्र कश्यप, सोनू ठाकुर, अशोक कौशिक, दुर्गेश कौशिक, ओमप्रकाश कौशिक, सुनील यादव, सुखदेव शुक्ला, खम्मन कैवर्त, केजुराम कैवर्त,  पुष्पराज ठाकुर, नुरिता कौशिक, ज्योति मिश्रा, मालती यादव, ललिता कश्यप, सुनीता बंजारे, संगीता राजपूत, अनिता कश्यप, शारदा कुम्भकार, नीलू पनागर, नीलम कुम्भकार, सुशीला, कुमारी साहू, राजकुमारी खांडे, सरस्वती मानिकपुरी, मीरा कुम्भका,र उत्तरा गोस्वामी, सुनीता मानिकपुरी, हेमा सोनी, बीना गोस्वामी, शशि गोस्वामी, शारदा कुम्भकार व संतोषी कुम्भकार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here