बेमेतरा। जिले के दर्जन भर थानों की पुलिस ने जुए के 146 ठिकानों पर छापे मारे।  यहां से 462 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 3 लाख 1 हजार 770 रूपए बरामद किए। इन सभी पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इनको कोर्ट में पेश किया गया।

 क्या है पूरा मामला

जिले के नवागढ, नांदघाट, खम्हरिया, दाढी, बेरला, साजा, परपोडी एवं चैकी देवकर, खण्डसरा, मारो, चंदनू, कंडरका थाने को जुए की लगातार सूचना मिल रही थी। इन थानों ने बड़ी कार्रवाई का मन बनाया। इसके बाद टीमों का गठन किया गया। उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में ताबड़तोड़ छापे मारे गए। इसमें कुल 146 ठिकानों पर छापा मारा गया। इसमें 462 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 इन गांवों में पड़े पुलिस के छापे

जुए की सूचना पर पुलिस की टीमों ने ग्राम घोरभट्ठी नदी घाट, हास्पिटल के पीछे नांदघाट, शीतला मंदिर के पास नांदघाट, तालाब पार मगरघटा, तिनाली जेवरा चंदनू, मोहतरा, रनबोड, सैगोना, देवादा, मौलीभाठा, नगर पंचायत बेरला वार्ड नं. 13, हसदा, डंगनिया, ग्राम ओडिया बाजार चैक, सुरहोली, बुडेरा, भटगांव, नवागांव खुर्द, भरदाकला, मुसवाडीह, जाता, भेडरवानी, करामाल, भिलौरी, अमोरा, जेवरी, तिलईगुडा, घुरसेना, खाम्ही, गाडामोड, नांदल, बरबसपुर, टुरा सेमरिया, पेण्ड्रीकला, श्यामपुर कांपा, खैरझिटी कला, डंगनिया, खम्हरिया, गाडाघाट, मरजातपुर, मंजगांव, धोबनीखुर्द, खिसोरा, राखी, नारधी, परपोडा, कुसमी, बारगांव, भटगांव, आनंदगांव, बोरसी, चोरभठ्ठी, अर्जुनी, जिया, मरतरा, टोहडी, दाढी, कोंगियाखुर्द, पतरझोरी, कुरलू, गभराडीह, किरता, मोहतरा, भाठासोरही, पतोरा, सिलघट, तारालीम, भिलौरी, भरचट्टी, रेवे, टॉकम, टकसिवा, लावातरा, खपरी, भरमपुरी, साजन, नवागांव, जेवरा, बिनियाडिह, तेन्दी, तेन्दुआ, संबलपुर, सोनपुरी, नारायणपुर, चंदनू, भेथीडिह, मजगांव, कठौतिया, देवगांव, बटार, दाढी, ढाप, बोरतरा, पिपरिया, खैरी, तेन्दुभाठा, भोजेपारा, सहसपुर, पगबंधी, देवकर, कोहकाबोड, घोठा, दौनाडिह, नांदल, खाम्ही, गनिया, सिंघौरी, बहेरा, बालसमुंद, भैसा, सेमरिया, खण्डसरा और टेलर दुकान बेमेतरा छापे मारे। यहां से तमाम आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 पुलिस की आहट लगते ही भागे जुआरी

कुछेक गांवों में जुआरियों को पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी। इससे पहले कि वहां जवानों की टीम पहुंचती। जुआरी फरार होने में कामयाब हो गए। कुछ जगहों पर पुलिस की टीम को चकमा देकर भी जुआरियों के भागने की सूचना मिली है। ऐसे जुआरियों की तादाद काफी ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने इतनी बड़ी तादाद में जुआरियों को गिरफ्तार किया है। संभवतः ये जुए को लेकर अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here