रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहाँ मरीजो की संख्या कम होते नजर आ रही है और संक्रमितों की संख्या में भी गिरावट आ रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर छत्तीसगढ़ में राहत की खबर दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में आज कुल 2360 संक्रमितों की पहचान हुई है, वहीं 1,852 मरीज़ स्वस्थ हुए है और 6 संक्रमितों की मौते हुई है।

इन जिलों से मिले नए मरीज-

राजधानी की बात करे तो आज रायपुर से 209 और जांजगीर में 207 नए केस आये हैं। अन्य जिलों की बात करें तो दुर्ग में 135, राजनांदगांव में 138, बालोद में 71, बेमेतरा में 47, कबीरधाम में 46, धमतरी में 106, बलौदाबाजार में 56, महासमुंद में 100, गरियाबंद में 22, बिलासपुर में 152, कोरबा में 138, मुंगेली में 39, सरगुजा में 38, कोरिया में 54, सूरजपुर में 107, बलरामपुर में 18, जशपुर में 51, बस्तर में 83, कोंडगांव में 40, दंतेवाड़ा में 83, सुकमा में 31, कांकेर में 95, नारायणपुर में 13, बीजापुर में 27 नये मरीज मिले हैं।

 

प्रदेश की स्थिति

कुल संक्रमित – 163639
एक्टिव केस – 25795
डिस्चार्ज मरीज –140216
कुल मौत –1237

Image

Image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here