बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा युवा मोर्चा ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 20 सितम्बर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पश्चिम मंडल में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए कपड़े के थैले बांटे गए जिसमें मोदी का संदेश है।

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला संयोजक रामदेव कुमावत की उपस्थिति में बड़ी संख्या में 18 सितम्बर को सुबह 11 बजे से मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम मंडल ने भी सेवा सप्ताह में विविध कार्यक्रम रखे हैं। सोमवार को पं.देवकीनंदन दीक्षित चौक पर आम लोगों व व्यापारियों से अमानक व प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं कर नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया। देवकीनंदन चौक व्यापारी संघ के व्यापारियों, तिलक नगर मुख्य मार्ग, पोस्ट ऑफिस चौक, बृहस्पति बाजार होते हुए विवेकानंद उद्यान एवं राघवेंद्र राव सभा भवन के पास तथा मुंगेली नाका से मंगला चौक तक दुकानदारों व लोगों को कपड़े का थैला वितरित किया गया, जिसमें  नरेंद्र मोदी का फोटोयुक्त संदेश भी है।

इस अवसर पर पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल व सदस्यता प्रभारी रमेश लालवानी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सम्मानीय नरेंद्र मोदी ने देश ही नहीं वरन विदेशों में भी स्वच्छता एवं योग का संदेश दिया। उनके जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत जागृति एवं प्रेरणा देने वाले कार्यक्रम रखे जा रहे हैं।

थैला वितरण कार्यक्रम में सहदेव कश्यप, अजीत सिंह भोगल, कार्तिक यादव, आनंद दुबे, बबलू कश्यप, दिलीप सोनवानी, सुभाष जैन, अमित चतुर्वेदी, सुखविंदर सिंह, सीमा पांडे, सोनाली सरकार आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here