रायपुर। राजधानी रायपुर में घूम-घूम कर अलग अलग क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।मामले की जानकारी देते हुए तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि आरोपियों के पास से 11 मोबाइल बरामद किए गए है। आरोपियों ने शहर के डीडी नगर,खमतराई,गोंदवारा, मैग्नेटो मॉल के समीप,कुम्हारी वीआईपी रोड सहित कई क्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम दिया था। हाल ही में तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ज़ोरक निवासी प्रोफेसर ने थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपियों ने फोन में बात करने के बहाने फोन लेकर घटनास्थल से भाग निकला जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज किया था।तेलीबांधा थाना टीम व साइबर सेल टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को आज वीआईपी चौक पर संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया।आरोपी आज भी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को भी जप्त किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:

1. दीपांकर
2. सौरभ मुखर्जी
3. गोलू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here