अंबिकापुर। अंबिकापुर में एसीबी टीम ने गुरुवार को 4000 रुपए की रिश्वत लेते जल संसाधन विभाग के क्लर्क को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लर्क ने विभाग के ही रिटायर्ड चौकीदार की पेंशन बनाने के एवज में रुपए मांगे थे।

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एसीबी टीम ने गुरुवार को 4000 रुपए की रिश्वत लेते जल संसाधन विभाग के क्लर्क को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लर्क ने विभाग के ही रिटायर्ड चौकीदार की पेंशन बनाने के एवज में रुपए मांगे थे। फिलहाल एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, जल संसाधन विभाग में चौकीदार लरघुराम सिंह साल 2015 में रिटायर्ड हुए थे। इसके बाद से अभी तक ना तो ग्रेच्युटी मिली थी और ना ही पेंशन ही फिक्स हो पाई थी। इसे लेकर उन्होंने विभाग के क्लर्क विनय सिन्हा से संपर्क किया। आरोप है कि इस काम के एवज में 7000 रुपए मांगे।

इस पर लरघुराम ने 3 हजार रुपए दे दिए, लेकिन बाकी की रकम लिए बिना विनय काम को तैयार नहीं था। इस पर रिटायर्ड कर्मचारी के बेटे ने एसीबी में शिकायत की कर दी। जांच में शिकायत को सही मिलने पर एसीबी ने ट्रैप का आयोजन किया और विनय को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here