बिलासपुर। पानी की शहर में गहराते संकट को देखते हुए महापौर किशोर राय ने अधिकारियों को समस्या का निदान प्राथमिकता और गंभीरता के साथ करने का निर्देश दिया है।

शनिवार  को मेयर किशोर राय शहर में पानी की समस्या देख पंप हाऊस का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर में पानी सप्लाई की समस्या पर तत्काल गंभीरता और प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश अधिकारियों के दिये। राय ने कहा कि शहर में पानी की दिक्कतें बढ़ती जा रही है। जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या ज्यादा है वहां टैंकरों से पानी की सप्लाई प्राथमिकता से की जाये। राय ने कहा कि जल आपूर्ति के लिए नियत समय पर मोटर चालू और बंद हो, कहीं भी व्यर्थ पानी की बर्बादी न हो इसे अधिकारी और कर्मचारी ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने मोटर खराब होने और पाइप लाइन लीकेज संबंधित समस्या होने पर तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। राय ने खूंटाघाट से पानी लाकर शहर में सप्लाई करने संबंधित अमृत मिशन परियोजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि यह परियोजना शहर के लिए महत्वपूर्ण है। इसके पूर्ण होने पर शहर में भूमिगत पानी पर निर्भरता नहीं होगी और शहर के सभी लोगों को पर्याप्त पानी मिलेगा। उन्होंने पानी बचाने और बर्बादी रोकने की अपील की। निरीक्षण के दौरान जल विभाग के ई ई संजीव ब्रिजपुरिहा, ए ई अजय श्रीनिवासन सहित उप अभियंता और कर्मचारी उपस्थित थे। राय ने शहर में फेल हुए मोटर की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ऐसे बोर का रैन वाटर हार्वेस्टिंग के तौर पर इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here