रायपुर। राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है। अब पुलिस भीड़भाड़ इलाकों को छोड़कर आउटरों पर पहरा देगी। साथ ही गली-मोहल्लों के तालाब व सुनसान इलाकों पर पैनी नजर रखेगी।

पुलिस की टीम अपराध पर लगाम लगाने के लिए आउटरों पर बाइक से पेट्रोलिंग करेगी। पेट्रोलिंग के दौरान अगर संदिग्ध पाए जाते हैं तो उन्हें सीधे जेल बेजने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर सिटी ASP लखन पटले ने सभी CSP व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इतना ही नहीं स्वयं सिटी ASP सड़क पर उतरकर निरीक्षण करेंगे।

आउटरों पर जमा रहता है महफिल

शहर के आउटरों पर शराब प्रेमियों का मजमा लगा रहता है। अक्सर शराबी नशे में हुड़दगं मचाते है, और जब कोई वहां से गुजरता है तो उसके साथ गाली-गलौज भी करते है। इतना ही नहीं कई बार तो चाकूबाजी जैसी घटनाएं भी हो जाती है। अक्सर देखने को मिलता है कि लोग रात में भी बेवजह बाइक से फर्राटे भरते रहते हैं। जिससे शहर में अपराध बढ़ रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here