विकासनगर में पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेयी की अगुवाई में पौधारोपण

बिलासपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्ष मित्र, जंगल मितान एवं नारी शक्ति के सयुक्त तत्वावधान में विकास नगर 27 खोली में वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि नगर में बाहर से पानी लाना समस्या का समाधान नहीं है। गिरते जलस्तर को हम सभी को मिलकर बचाना होगा। तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने  आंवले का पौधा लगाते हुए 25 वर्षों से संस्था द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना की। महापौर किशोर राय, अतिरिक्त जिलाधीश बीएस उइके, आयुक्त प्रभाकर पांडे तथा छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग के पूर्व अध्क्ष डॉ. विनय पाठक ने भी उपस्थित जनों को वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया।

विकासनगर में वट वृक्ष की पूजा करती हुईं विधायक रश्मि सिंह, महापौर किशोर राय डॉ. विनय पाठक एवं अन्य अतिथि।

नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष डॉ. उषा किरण बाजपेयी ने व्यंग्य कविता पढ़ते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी से ज्यादा जरूरी ज्वलंत समस्या का समाधान है। कवि विक्रमधर दीवान ने भी वृक्ष बचाने पर काव्य पाठ किया।

अतिथियों सहित पार्षद अखिलेश चंद्र प्रदीप बाजपेयी, रविन्द्र पाल सिंह पंक्षी आदि ने 25 वर्ष पूर्व लगाये गए वट वृक्ष की पूजा की। अतिथियों ने फलदार तथा औषधियुक्त पौधे रोपे। पौधारोपण करने वालों में राम प्रसाद शुक्ला, विजय मिश्रा, अरविन्द दीक्षित, डॉ. अजय श्रीवास्तव, रमेश कौशिक, शरद राव चिमौते, श्रवण चतुर्वेदी, आर.पी. वर्मा, पार्षद दीपांश श्रीवास्तव, बबलू जायसवाल, स्वदेश शर्मा, प्रांजल चौबे, ममता माहेश्वरी तथा डॉ. सत्यभामा अवस्थी भी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेयी ने किया। कार्यक्रम में गंगाप्रसाद बाजपेयी, ललित त्रिवेदी, मनीष श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, गणेश यादव, प्रदीप नारंग, रतीश श्रीवास्तव, पी.आर. शिन्दे, नीरज तिवारी, वेदराम यादव सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here