बिलासपुर। कैंसर जागरूकता माह के तहत कैंसर विभाग सिम्स की ओर से व्याख्यान, निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं परीक्षण शिविर बिलासपुर केंद्रीय कारागार में आज रखा गया।

इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रहास ध्रुव ने मुंह और गले के कैंसर के बारे में ऑडियोविजुअल व्याख्यान दिया गया। उन्होंने मुंह और गले के कैंसर के कारक तत्व उससे बचाव और इलाज के  बारे में जानकारी दी।

शिविर में करीब 200  कैदियों ने शिविर में भाग लेकर अपनी स्क्रीनिंग कराई और कैंसर से संबंधित भ्रांतियों का निराकरण किया। डॉ ध्रुव ने बताया कि सिम्स कैंसर डिपार्टमेंट में सभी तरह के कैंसर की कीमोथेरैपी एंड सर्जरी आयुष्मान के द्वारा निःशुल्क की जाती है। उन्होंने कैदियों को नशे से दूर रहने का सुझाव दिया। शिविर में दवा वितरण भी किया गया। स्क्रीनिंग के दौरान 4 कैदियों में कैंसर के लक्षण मिले, जिन्हें सिम्स में विस्तृत जांच एवं इजाज के लिये बुलाया गया है। कार्यक्रम में सिम्स कैंसर विभाग के अन्य विशेषज्ञ डॉ सुमन कुमार कुजूर, डॉ हिमांशु गुप्ता, डॉ ऋचा अग्रवाल, डॉ अनवर उल हक, डा सुविज्ञ ने भी सदस्यों का परीक्षण किया एवं डॉक्टरी सलाह दी। शिविर में जेल के अधीक्षक एस तिग्गा, जेलर आर रॉय, एवं फार्मासिस्ट पूरन सिंह मरावी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here