समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षकों ने राष्ट्रपति पदक मिलने पर दी बधाई, नये कक्ष का उद्घाटन

बिलासपुर । पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है चिटफंड से संबंधित अपराधों में संपत्ति की कुर्की प्रक्रिया जल्दी पूरी करें, ताकि निवेशकों को उनकी धनराशि लौटाई जा सके।

आई जी डांगी में आज रेंज के पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप फरार चिटफंड कंपनी के आरोपियों की पतासाजी के लिए विशेष टीम गठित कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करें।

पुलिस महानिरीक्षक ने बैठक में सभी पांच जिलों के लंबित आपराधिक प्रकरणों के समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराधों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार महिलाओं व बच्चों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई की जाए। जिला स्तर पर होने वाली बैठकों में अपराध. मर्ग, चालान, शिकायत आदि के संबंध में पृथक-पृथक चर्चा कर त्वरित निराकरण करें। इसके अलावा राजपत्रित अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र के थाना चौकियों के दिन-प्रतिदिन के कार्यों की जानकारी रखें और समय-समय पर थाना, चौकी में भ्रमण कर लंबित कार्यों के निराकरण का निर्देश दे।

महानिरीक्षक कार्यालय में आयोजित इस बैठक में बिलासपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर, रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, कोरबा के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, जांजगीर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, मुंगेली के पुलिस अधीक्षक डीआर आचला तथा रेंज कार्यालय की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप उपस्थित थीं। पुलिस अधीक्षकों ने आई जी डांगी को गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति की ओर से पुलिस पदक प्रदान किए जाने पर बधाई देते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया।

पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में बनाये गये एक नए कक्ष का उद्घाटन भी आज डांगी ने किया। महानिरीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का कार्य इस कक्ष के बन जाने से एक ही स्थान पर हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here