बिलासपुर। हवाई सुविधा संघर्ष समिति का सांकेतिक धरना आज समिति के कार्यकर्ता अशोक भंडारी के निवास के समीप लिंक रोड मुख्य मार्ग पर रखा गया था समिति के द्वारा यह मांग की गई है कि केंद्र सरकार शासकीय कंपनी एलायंस एयर को दिल्ली से बिलासपुर एक उड़ान एक विशेष रूप से शुरू करने का निर्देश दे।

गौरतलब है कि बिलासपुर अंचल से हवाई सुविधा की मांग सालों से की जा रही है विगत 10 वर्षों में रायपुर से जाने वाले यात्रियों का अगर सर्वेक्षण किया जाए तो लगभग 40% यात्री बिलासपुर अंचल के मिलेंगे। एसईसीएल, एनटीपीसी, रेलवे,  केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारी सभी लोग हवाई जहाज से यात्रा करने के पात्र हैं और वर्तमान में रायपुर होकर दिल्ली जा रहे हैं। इसके अलावा बिलासपुर अंचल से बड़ी संख्या में लोग सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार केंद्र सरकार से संबंधित कार्यों के लिए भी दिल्ली जाते हैं। उनमें पर्याप्त संख्या में हवाई यात्रा करने वाले सक्षम व्यक्ति रहते हैं। अतः दिल्ली से बिलासपुर उड़ान अगर प्रारंभ होती है तो उसके हर हालत में सफल होने की संभावना है। यही नहीं अमृतसर वैष्णो देवी और उत्तराखंड हिमाचल के पर्यटक भी दिल्ली तक हवाई यात्रा करना बेहतर समझते हैं। हर हालत में बिलासपुर से दिल्ली की उड़ान आवश्यक है।

यह भी पढ़ेः नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने लिखा केन्द्रीय उड्डयन मंत्री को पत्र

आज के सांकेतिक धरने में विशंभर गुलहरे, अशोक भंडारी, सुदीप श्रीवास्तव, भुनेश्वर शर्मा, संत कुमार नेताम, कमलेश दुबे, बबलू पुरी, समीर अहमद, देवेंद्र सिंह, बद्री यादव और शाहबाज खान ने अपना समर्थन दिया।

त्योहारों को देखते हुए सांकेतिक धरना स्थगित रहेगा

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने ईद उल अजहl एवं रक्षाबंधन के त्योहारों के मद्देनजर 3 अगस्त तक सांकेतिक धरने को स्थगित कर दिया है। रक्षाबंधन के पश्चात नई रणनीति के साथ पुनः धरना आरंभ किया जाएगा समिति के सभी सदस्यों ने ईद उल अजहा और रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बिलासपुर अंचल के समस्त नागरिकों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। साथ यह अपेक्षा जताई है कि त्योहारों की खुशी में सामाजिक दूरी एवं अन्य कोरोना रोकथाम के मापदंडों की अवहेलना नागरिकों के द्वारा नहीं किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here