बिलासपुर। रतनपुर के एक व्यवसायी से इलेक्ट्रिक स्कूटर की एजेंसी दिलाने के नाम पर 10.84 लाख रुपये ठग लिये गये।

रतनपुर के महामाया पारा में रहने वाले बी. लेनिन कुमार (37 वर्ष) की मोटरसाइकिल की एजेंसी है। वे इलेक्ट्रिक बाइक की एजेंसी लेने के इच्छुक थे। उन्होंने अपने दोस्त संजय कौशिक से साथ इंटरनेट पर बाइक एजेंसी के लिये सर्च किया। इसमें उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी एसकेए नई दिल्ली का पता चला। इंटरनेट में मौजूद मोबाइल नंबर पर उन्होंने कॉल किया। कंपनी ने नवरात्रि से पहले स्कूटरों की डिलिवरी करने का आश्वासन दिया और उससे दो किश्तों में 10 लाख 84 हजार रुपये अपने बैंक एकाउन्ट में जमा करा लिये। स्कूटर नवरात्रि तक नहीं मिला तो उन्होंने फोन किया। फोन पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि वे डिलिवरी नहीं दे पा रहे हैं, इसलिये रुपये वापस कर देंगे। इस बीच प्रार्थी को मालूम हुआ कि आरोपियों ने ओकिनावा इलेक्ट्रिक व्हीकल नाम से एक नया ऑफिस खोल लिया है। वे सीधे नोएडा उनके ऑफिस पहुंच गये। वहां आरोपियों ने यह कहकर बरगलाने की कोशिश की कि पेट्रोल का दाम बढ़ जाने के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ गई है, इसलिये डिमांड के अनुसार रांची की उनकी फैक्ट्री से डिलिवरी होने में दिक्कत हो रही है। इस धंधे में खासी आमदनी है, इसलिये वे रुपये वापस न लें, लेकिन पार्थी और उसके साथी ने पैसे वापस मांगे। राशि वापस करने के नाम पर उन्हें दिनभर बिठाये रखा गया लेकिन नहीं दिये। तब उन्होंने रतनपुर लौटकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर अंशुमान पांडेय, कुसुम मिश्रा सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here