बिलासपुर। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के दौरान प्रवेश से वंचित किए जाने को लेकर एक छात्रा की दायर याचिका पर सुनवाई के लिए हाईकोर्ट रविवार अवकाश के दिन खुला।

छात्रा राधिका मंगतानी ने नीट 2021 की परीक्षा में 915वीं रैंक हासिल की थी। पहले चरण की काउंसलिंग में उसे प्रवेश नहीं मिल पाया। दूसरे राउंड की काउंसलिंग में वह किसी कारण से शामिल नहीं हो पाई। तीसरे राउंड के लिए शनिवार और रविवार का दिन तय किया गया। शनिवार को जब वह काउंसलिंग के लिए गईं तो उसे उसमें शामिल नहीं होने दिया गया। इस काउंसलिंग में 9 ऐसे छात्रों को दाखिला दिया गया है, जो उससे कम अंक हासिल करने वाले हैं।

छात्रा ने मेडिकल कॉलेज काउंसलिंग कमेटी के इस फैसले के खिलाफ रविवार को अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की और अर्जेंट सुनवाई की मांग की। याचिका को हाईकोर्ट ने स्वीकार किया और रविवार को ही जस्टिस गौतम चौरड़िया और जस्टिस गौतम भादुड़ी की डबल बेंच ने सुनवाई की। प्रारंभिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीसरे चरण की काउंसलिंग, मापअप राउंड के रिजल्ट पर रोक लगा दी है। आज सोमवार को इस मामले में बेंच आगे सुनवाई करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here