बिलासपुर। विश्व वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर बिलासपुर वनमंडल द्वारा ऑनलाइन चित्रकला, कविता तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें सभी वर्गों के लोग भाग ले सकते हैं। विजयी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार दिये जायेंगे।

वनमंडलाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रतिभागी अपनी इंट्री 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच ई मेल कर सकते हैं। प्रतियोगी निबंध और कविताओं को को हिन्दी या अंग्रेजी मे लिखकर ई मेल करेंगे। हिन्दी में लिखा गया निबंध कृतिदेव या यूनिकोड फोन्ट में होना चाहिये। निबंध अधिकतम 1000 शब्दों का तथा कवितायें 20 पंक्तियों का हो। हाथ से लिखकर स्कैन कॉपी भी ई मेल की जा सकती है लेकिन वह स्पष्ट होना चाहिये।

चित्रकला प्रतियोगी अपनी मौलिक कृति प्रस्तुत कर सकेंगे। ड्राइंग ए 4 साइज की शीट पर होना चाहिये जिसे स्कैन करके ई मेल करना होगा। प्रत्येक इंट्री में प्रतिभागी का नाम, पता और सम्पर्क नंबर होना चाहिये।

प्रतिभागी अपनी रचना, ड्राइंग dfo_bsp11@rediffmail.com  पर भेज सकेंगे। ई मेल में सब्जेक्ट की जगह पर Submission for WLDC लिखना होगा। सामग्री को जिप करके अटैच करना होगा। तकनीकी पूछताछ के लिये geomaticbsp@gmail.com पर ई मेल अथवा 07752-422452 पर सुबह 11 बजे से शाम 5.30 बजे तक फोन किया जासकता है। किसी भी विवाद की स्थिति में डीएफओ बिलासपुर का निर्णय मान्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here