नियमित, दूरवर्ती शिक्षा व पीएमकेके के सर्वाधिक विद्यार्थी मल्टीनेशनल कंपनियों में चयनित

बिलासपुर। डॉ.सी.वी.रामन् विष्वविद्यालय को सबसे अधिक विद्यार्थियों को रोजगार देने वाले विश्वविद्यालय का सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने राजधानी में आयोजित एक आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला को प्रदान किया।

शिक्षा सत्र 2018-19 में विश्वविद्यालय के नियमित एवं दूरवर्ती विद्यार्थियों को रोजगार देने के लिए 81 कंपनियां कैंपस आई और जिसमें की नियमित 461 एवं दूरवर्ती शिक्षा के 547 विद्यार्थियों का चयन देष की नामी कंपनियों में हुआ है। इसी तरह विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में इस सत्र में 41 कंपनियों ने इंटरव्यू लेकर 167 विद्यार्थियों को रोजगार दिया है। सभी विद्यार्थी इन कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सीवीआरयू में कैंपस इंटरव्यू को सिलसिला जारी है। यहां के विद्यार्थियों को जॉब देने के लिए देश-विदेश की विख्यात कंपनियां लगातार आ रही है। शिक्षा सत्र 2018-19 में मल्टीनेशनल कंपनियां ने कैंपस में आकर सभी संकाय के विद्यार्थियों को इंटरव्यू लेकर रोजगार दिया है।

कैंपस इंटरव्यू में इंजीनियरिंग, साइंस, आईटी और मैनेजमेंट सहित सभी सकायों के विद्यार्थी शामिल हुए। सभी ने उत्साह से हिस्सा लिया। इसमें इन्फोसिस, विप्रो, ऐमेजॉन, पेटीएम ,कोलैब्रा, स्टार इंडिया, एचसीएनल, अमेरिकन एक्सप्रेस, कोलंबस, हिंदूजा ग्रुप, बालको एल्यूमीनियम, बजाज कैपिटल, एक्स्ट्रा मार्क्स, सहित कई मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं।

प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में सत्र 2018-19 में डाटाइंट्री आपरेटर, कम्यूटर हार्डवेयर, ट्रैक्टर आपरेटर और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो शिफ्ट में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार देने के लिए 41 कंपनियों ने इस सत्र में 160 से युवाओं को चयन किया। प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी इन कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पीएमकेके के रोजगार प्राप्त छात्र हितेश गुप्ता, शेफाली विग, घनश्याम यादव, अरविंद कुमार व दिलीप सरल ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पीएमकेके पाठ्यक्रम बहुत उपयोगी है।

सीवीआरयू के पीएमकेके में कौशल प्रषिक्षण के बाद हम सभी को रोजगार मिला। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री ने यह सम्मान प्रदान किया है। कुलपति प्रो.रवि प्रकाश दुबे और कुलसचिव गौरव शुक्ला ने विश्वविद्यालय परिवार को इसके लिए बधाई दी।

दूरवर्ती शिक्षा के विद्यार्थियों ने भी मारी बाजी

डॉ.सी.वी.रामन् विवि के दूरस्थ शिक्षा के डायरेक्टर अरविंद तिवारी ने बताया कि डॉ.सी.वी.रामन् विष्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थियों ने भी कैंपस सलेक्शन बाजी मारी। मल्टीनेशनल कंपनियों के इंटरव्यू में शामिल होने के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर सहित डिप्लोमा में उत्तीर्ण सभी संकायों के विद्यार्थियों को कैंपस इंटरव्यू की सूचना भेजी गई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में दूरस्थ शिक्षा से उतीर्ण विद्यार्थी विष्वविद्यालय आकर इंटरव्यू में शामिल हुए। शिक्षा सत्र में 547 दूरस्थ षिक्षा के विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here