रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर दौरे पर रहेंगे, जहां वो बस्तर संभाग को करोड़ों की सौगात देंगे. सुबह साढ़े 11 बजे CM रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर के लालबाग मैदान में जीरम शहीद मेमोरियल भवन की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री जगदलपुर के सिरहासार भवन में आयोजित मुरिया दरबार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

सीएम बघेल बस्तर संभाग को 562 करोड़ 77 लाख रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे. सीएम यहां 158 कार्यों का लोर्कापण और 224 कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 82 हजार से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री का वितरण भी किया जाएगा.

बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर के लालबाग में झीरम शहीद मेमोरियल भवन की आधारशिला रखेंगे. यह स्मारक लगभग दो करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. बघेल बस्तर संभाग को 562 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे.

हितग्राहीमूलक सामग्री का करेंगे वितरण

इनमें 196 करोड़ 76 लाख रुपए से अधिक के 58 विकास कार्यों का लोकार्पण और 360 करोड़ 89 लाख रुपए से अधिक के 224 विकास कार्यों के भूमिपूजन शामिल है. कार्यक्रम में बघेल 82 हजार 235 हितग्राहियों को 512 लाख रुपए से अधिक के हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण करेंगे

दंतेवाड़ा को 161 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री बस्तर संभाग के जिन कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे उनमें बस्तर जिले में 35 करोड़ 15 लाख रुपए के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण और 104 करोड़ 48 लाख से अधिक राशि के 31 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. इसके साथ ही दंतेवाड़ा के 161 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक के 140 विकास कार्यों का लोकार्पण और 107 करोड़ 32 लाख रुपए से अधिक के 125 कार्यों की सौगात देंगे

कांकेर को 69 और कोंडागांव 35 करोड़ की सौगात

इसके आलावा कांकेर जिले के 69 करोड़ 33 लाख रुपए से अधिक के 33 कार्य, कोंडागांव जिले के 35 करोड़ 72 लाख रुपए से अधिक के 18 कार्य, सुकमा जिले के 39 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के 15 कार्य और नारायणपुर जिले के 4 करोड़ 39 लाख रुपए से अधिक के एक विकास कार्य का भूमिपूजन शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here