बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पंकज सिंह से रेलवे स्टैंड के ठेकेदारों द्वारा की गई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विधायक शैलेष पांडेय ने मारपीट के आरोपी जवानों को निलम्बित कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है साथ ही ड्रॉप एंड गो ठेका रद्द करने की मांग की है। मंगलवार को बिलासपुर पहुंच रहे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने भी कांग्रेसजन यह मुद्दा उठाने जा रहे हैं।

शनिवार की रात अपने एक रिश्तेदार को घर की महिलाओं और बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन छोड़ने गए प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज सिंह के साथ रेलवे ठेकेदार के कर्मचारियों और जीआरपी के जवानों ने तब मारपीट की। गेट नंबर तीन पर ड्रॉप एण्ड गो में कर्मचारियों ने उनसे 35 रुपये वसूल लिये और मांगे जाने पर फर्जी रसीद 25 रुपये की पकड़ा दी। पंकज सिंह ने इसका विरोध किया तो वहां तैनात कर्मचारियों ने जीआरपी सिपाहियों के साथ मिलकर मारपीट की। जीआरपी सिपाहियों की पहचान केशव लहरे, दिलीप गुप्ता और लक्ष्मण के रूप में हुई है। जीआरपी सिपाही पंकज सिंह के बालों को खींचते हुए जबरन जीआरपी थाने ले गये और वहां भी धमकाने गए। आरोप है कि ये सभी सिपाही नशे की हालत में थे।

मामले की जानकारी होने पर आज विधायक शैलेष पांडेय जीआरपी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने वहां भारी अव्यवस्था पाई। थाना प्रभारी अपनी ही कुर्सी पर सोते हुए मिले। जीआरपी के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर विधायक ने मामले में लिप्त तीनों सिपाहियों को निलम्बित कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है। पांडे ने कहा कि घटना जिस जगह पर हुई वह तोरवा थाने का क्षेत्र है पर यहां पहुंचकर जबरन जीआरपी के जवानों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद विधायक पांडे मंडल रेल प्रबंधक से मिले और उनसे ड्रॉप एंड गो पार्किंग शुल्क समाप्त करने की मांग रखी। पांडे ने कहा कि यहां संभ्रांत परिवारों के लोग अपने रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए वाहन में आते हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार तथा मारपीट की जाती है।

मालूम हो कि रेलवे ठेकेदार के आदमियों की गुंडागर्दी की कई बार शिकायतें आ चुकी हैं। पार्किंग ठेकेदारों को अधिक आय के लिए रेलवे ने छूट दे रखी है और तय मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। गेट पर वाहनों के साथ पहुंचते ही ठेकेदार के कर्मचारी हावी हो जाते हैं और यात्रियों के परिजनों से अवैध वसूली में लग जाते हैं। मंगलवार को बिलासपुर पहुंच रहे प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से भी कांग्रेस नेता इस घटना की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग करने वाले हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here