तखतपुर। दूसरे जिले एवं प्रदेश में कमाने खाने के लिये गये 10 मजदूरों को क्वारांटीन पर रखा गया था, जो नियमों को तोड़कर गांव में घूमने लग गये। सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने इनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

घटना ग्राम पंचायत फरहदा की है। यहां के शासकीय हाईस्कूल में भास्कर मणि, प्रतिभा, हिरदेश, पुष्पा, वंदना, ओमकार, सुरेन्द्र, प्रतिमा, संतोष व सावित्री को क्वारांटीन करके रखा गया था। ये सभी अन्य प्रदेशों अथवा जिलों से कोरोना संक्रमण फैलने के बाद लौटकर आये हैं। गांव वालों के समझाने के बाद भी वे सेंटर में रहने के लिए तैयार नही हुए। ये सभी मनमानी करते हुए क्वारांटीन पर नहीं रुके और अपने घरों में चले गये। इसकी शिकायत तहसीलदार, सीईओ मुंगेली से की गई। जरहागांव पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 188 आईपीसी तथा 269 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here