बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधि विभाग ने आज महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को सम्मानित किया।

विधि विभाग द्वारा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तन्खा के निर्देश पर प्रत्येक जिले में ऐसा कार्यक्रम रखा जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे, जिला अध्यक्ष लक्की यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने आज बिलासपुर में कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाने के लिये तीनों नेताओं को सम्मानित किया। महापौर ने कहा कि निगम के अधिकारी कर्मचारी और पार्षद सभी बहुत मेहनत कर रहे हैं ताकि बिलासपुर के नागरिकों की सुरक्षा हो। अटल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवासी मजदूरों और आदिवासी परिवारों की मदद शासन व नागरिकों के सहयोग से की जा रही है। शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि कोरोना से निपटने की लड़ाई जारी है। दूसरे जिलों की अपेक्षा बिलासपुर में स्थिति नियंत्रित है।

विधि विभाग अध्यक्ष दुबे ने स्वागत भाषण में कहा कि बहुत से नेता व अधिकारी कोरोना से लड़ाई में योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं पर हमारा ध्यान उनकी ओर गया जो जनता से सीधे जुड़कर सहायता कर रहे हैं। कार्यक्रम में सुदीप श्रीवास्तव, सलीम काज़ी, सुशोभित सिंह, दल्लू सिंह ठाकुर, धीरेन्द्र पांडेय, वीरेंदर गौरहा सचिन दिगस्कर, सुरेंद्र सिंह, सहित कांग्रेस विधि विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here