बिलासपुर। तिफरा फ्लाईओवर के निर्माण में देरी को लेकर दिए गए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि 329 करोड़ रुपये से शुरू हुआ अंडरग्राउन्ड सीवरेज प्रोजेक्ट आज तक पूरा क्यों नहीं हुआ और इसकी लागत अब क्या हो गई है इस पर पूर्व मंत्री जवाब दें। तुर्काडीह पुल के पांच पाये कितने दिनों में खिसके, बहतराई स्टेडियम की क्या स्थिति है, विकास भवन की लिफ्ट बनते बनते कैसे गिर गई, न्यायिक अकादमी बिल्डिंग की छत कैसे भरभरा कर गिरी, पूर्व निर्मित तिफरा ब्रिज की आज क्या स्थिति है और उसके ठेकेदार किस पार्टी के थे पूर्व मंत्री को बताना चाहिए।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि पूर्व मंत्री को शहर के विकास पर सवाल करने से पहले अपने कार्यकाल की योजनाओं पर चिंतन करना चाहिए। सीवरेज इस शहर में अमर अग्रवाल का पर्याय है, जिसके कारण कई लोगों ने हाथ पैर जुड़वा डालेय़ बच्चे, वृद्ध, सांस की तकलीफ से आज भी पीड़ित हैं। कई लोगों ने अपनी जान गवां दी। कांग्रेस निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान देती है और विकास को चिरकाल तक अक्षुण्ण रखने पर विश्वास करती हैय़ ना कि भाजपा की तरह आज बनाओ कल फिर से टेंडर करो।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here