चकरभाठा थाना सील किया गया, बिलासपुर में एक ही दिन में 35 केस, जिनमें 34 शहर के

बिलासपुर। शहर में आज कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट  ने हिलाकर रख दिया। जिले में कुल 35 केस  दर्ज किये गये जिनमें एक को छोड़कर बाकी सभी बिलासपुर शहर के हैं। चकरभाठा को  संक्रमण की आशंका से सील कर दिया गया। चंद्रा पार्क अपार्टमेंट में हड़कम्प है जहां सिम्स की नोडल अधिकारी के डॉक्टर पति और बेटे सहित 15 लोग संक्रमित पाये गये हैं। सिम्स के कोरोना संक्रमित वार्ड ब्वाय की पत्नी और तीन साल के बेटे को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

जिले में आज कुल 35 कोरोना संक्रमितों का पता चला है। मस्तूरी के एक कोरोना पॉजिटिव के अलावा शेष सभी बिलासपुर शहर के हैं। कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर चंद्रा पार्क में बरपाया जहां सिम्स की कोरोना विभाग की नोडल अधिकारी डॉ. आरती पांडेय का निवास है। वे दो बार के टेस्ट में खुद संक्रमित होने से बची हुई हैं। उनकी 30 वर्षीय घरेलू सहायिका को दो दिन पहले कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसके सम्पर्क में आने वाले अपार्टमेंट के करीब 35 लोगों का स्वैब सैम्पल लिया गया था। इनमें 15 संक्रमित पाये गये। संक्रमित लोगों मे मानसिक चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर पति और उनका बेटा भी शामिल है। सिम्म चिकित्सालय में कोरोना विभाग में काम करने वाले दो स्टाफ को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इनमें से एक वार्ड ब्वाय के 25 साल की पत्नी और तीन साल के बेटे को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

इधर शहर के नजदीक स्थित चकरभाठा थाने को आज शाम सील कर दिया गया। दरअसल यहां के एक स्टाफ के परिवार में कोरोना संक्रमित केस मिला है। चकरभाठा थाने के पूरे स्टाफ का स्वैब सैम्पल लेकर टेस्ट के लिये भेजा गया है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को होम क्वारांटीन पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि थाने का पूरा काम फिलहाल हिर्री थाने से सम्पादित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here