बिलासपुर– जिले में कोरोना अब बेलगाम होते जा रहा है। विधायक, टीआई और जिला मलेरिया अधिकारी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। सोमवार देर रात जिले मे 127 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें से 103 मरीज शहरी क्षेत्रों से सामने आए हैं, बाकि मरीज मस्तूरी, बिल्हा, कोटा और अनूपपुर से है, इन पॉजिटिव मरीजो में एक साल के बच्चे से लेकर 81 साल के बुजुर्ग शामिल है।

शहर में पाए गए पॉजिटिव मरीजो में 45 वर्षीय शहर विधायक, 60 वर्षीय जिला मलेरिया अधिकारी, एसपी ऑफिस में कार्यरत्त 57 वर्षीय पुलिसकर्मी और उसकी 27 वर्षीय बेटी, जीआरपी थाने के 56 वर्षीय जवान सहित सिम्स हॉस्पिटल के 28 वर्षीय जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं। वही वेयर हाउसरोड की रिटायर 69 वर्षीय और बाबजी पार्क में रहने वाले 47 वर्षीय डॉक्टर भी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पॉजिटिव मरीज तारबहार, कोयला विहार सीपत रोड, कतियापारा जूना बिलासपुर, गुरु घासीदास नगर जरहाभाटा, सिविल लाइन, डबरीपारा तारबहार, सिम्स ब्वायज हॉस्टल, हेमू नगर तोरवा, ओम गार्डन वार्ड नंबर 6, एकता कॉलोनी अशोकनगर, धुरीपारा मंगला, कन्हैया सिटी बंधवापारा, लिंक रोड मंदिर चौक, राजकिशोर नगर, जांजगीर महावीर सिटी, अमेरी विशाल नगर, 27 खोली, क्रांति नगर, टिकरापारा, तालापारा, आदर्श नगर, तोरवा, दयालबंद, लालखदान, अज्ञेय नगर, कुम्हारपारा, करबला, तोरवा बस्ती, लाल खदान, कोनी, नर्मदानगर, देवांगन मोहल्ला जूना बिलासपुर, महिमा नगर सिरगिट्टी, जीनत विहार, गणेश नगर, डिपूपारा तारबाहर, वायरलेस कॉलोनी, रिंग रोड 2 व्यापार विहार, यदुनंदन नगर, क्रांति नगर बोदरी, रामकृष्ण अपार्टमेंट सरकंडा, बंगालीपारा, शीला विहार मंगला, नर्मदा नगर, गणेश नगर, बाजपाई पार्क रिंग रोड 2, दीनदयाल कॉलोनी, शांति नगर विवेकानंद नगर मोपका, मिनीमाता नगर तालापारा, अभिषेक बिहार रुकमणी पैलेस गुलाब नगर, मंगला, मुक्तिधाम चौक सरकंडा, गीतांजलि सिटी फेस 2 ,गीतांजलि सिटी, न्यू लोको कॉलोनी, करगी कला कोटा, गुरुनानक चौक, आशीर्वाद वैली बोदरी, महाराणा प्रताप चौक तिफरा, गली नंबर 3 बंगाली पारा सरकंडा, जैन मंदिर, आसमा सिटी बिलासपुर, मुड़पार मस्तूरी, जेवर पचपेड़ी मस्तूरी, दगोरी बिल्हा, से मरीज मिले हैं।

पुलिसकर्मी मिले संक्रमित

सोमवार कोरोना ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों को चपेट में लिया है। तारबाहर टीआई प्रदीप आर्य कोरोना संक्रमित पाए गए। इधर सरकंडा थाने में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को एक हेड कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसकी पत्नी व दो बच्चे भी संक्रमित पाए गए। एक दिन पहले थाने का एक एसआई भी संक्रमित मिला था। सोमवार को उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इधर मोपका चौकी में पदस्थ जवान भी कोरोना से पीड़ित मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here