बिलासपुर।  डॉ सी वी रामन विश्वविद्यालय व  एनसीसी 7वीं बटालियन ने पुलिस लाइन में कोरोना संक्रमण के दौरान जाबांजी से कार्य कर रहे एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया। कोरोना वायरस के लॉकडाउन के दौरान 64 एनसीसी कैडेट्स ने सार्वजनिक क्षेत्रों में जाकर लोगों की सेवा की और उन्हें इस संक्रमण से बचने के लिए जागरुक किया। एनसीसी कैडेट्स को टी-शर्ट और मास्क भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि यह बहुत कठिन समय है लेकिन यह हमें नई सोच और नई दक्षता के साथ काम करने का अवसर प्रदान कर रहा है। हमें तकनीक, नई सभ्यता और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करना है । हमें आत्मनिर्भर होना है। तकनीक को बहुत जल्दी से स्वीकार करके अपने कार्य क्षेत्र में उपयोग करना है और सुरक्षित रहते हुए विकास की दौड़ में फिर से शामिल होना है। शुक्ला ने कहा कि एनसीसी के  कैडेट्स ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है और निरंतर करते रहेंगे ऐसा विश्वास है।

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रजनीश मेहता ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में यह परीक्षा का समय है। इसमें हमें बेहतर तरीके से पास होकर निकलना है। एनसीसी कैडेट्स ने बहुत अच्छा काम किया है और यह लगातार जारी रहेगा।

उपस्थित अधिकारियों ने कैडेट्स के कार्य को सराहा और उनकी हौसला अफजाई की। आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला और कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मेहता ने कैडेट्स को टी-शर्ट और मास्क वितरित किया। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट छत्री, विश्वविद्यालय के एनसीसी समन्वयक डॉ जय शंकर यादव, लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here