बिलासपुर। नेहरू नगर अमेरी रोड स्थित श्रीराम केयर हॉस्पिटल में भर्ती 18 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा के साथ वहीं के दो वार्ड ब्वाय द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है। सिविल लाइन ने पुलिस की शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है। देर रात दो अज्ञात लोगों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। छात्रा अभी हॉस्पिटल में बेहोशी की हालत में दाखिल है। अस्पताल प्रबंधन पर पिता ने आरोप लगाया कि बयान देने से रोकने के लिए पीड़िता को बार-बार इंजेक्शन देकर बेहोश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मामले की गंभीरता से विवेचना की जा रही है।

डॉ. नताशा सोनी व अमित सोनी द्वारा संचालित बिलासपुर के एक प्रमुख अस्पताल श्रीराम केयर अस्पताल में 21-22 मई की रात को इस घटना के होने के बारे में बताया गया है। छात्रा शहर से सटे एक गांव की रहने वाली है। 18 मई की सुबह वह घर पर थी। चाय पीने के बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा। मां के पूछने पर छात्रा ने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। परिजन उसे लेकर सिम्स आये लेकिन यहां कोरोना ओपीडी बनने के बाद अन्य मरीजों को इलाज कराने में दिक्कत हो रही है। सिम्स में मौजूद स्टाफ ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। छात्रा को लेकर परिजन नारायणी हास्पिटल लेकर आये लेकिन वहां भी भर्ती नहीं कराया जा सका। छात्रा को तब श्रीराम केयर हास्पिटल लाया गया, तब से उसका यहां आईसीयू में इलाज चल रहा है। छात्रा को वेंटिलेटर के जरिये ऑक्सीजन दिया जा रहा है। 22 मई को छात्रा ने अपने पिता को इशारों में कुछ बताना चाहा। पिता को बात समझ में नहीं आई तब उसने पेन और कागज मांगकर लिखा कि उसके साथ हास्पिटल के दो वार्ड ब्वॉय ने बलात्कार किया है। यह पढ़ते ही पिता के होश उड़ गये। उसने सिविल लाइन थाने में जाकर घटना की शिकायत की। शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस वहां पहुंची। उसने छात्रा से बयान लेना चाहा तब अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि वह वेंटिलेटर पर है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि युवती का बयान नहीं दर्ज नहीं हो पाने के कारण पिता की शिकायत की आधार पर ही अज्ञात लोगों के खिलाफ देर रात अपराध दर्ज कर लिया गया। युवती को अपोलो अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। इसके पहले पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया था कि उसे अस्पताल प्रबंधन द्वारा बार-बार दवाईयां देकर बेहोश किया जा रहा है ताकि बयान न लिया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here