उच्च शिक्षा व रिसर्च के क्षेत्र में मिलकर करेंगे कार्य

बिलासपुर। डॉ. सी. व्ही. रामन विश्वविद्यालय एवं शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के बीच एमओयू किया गया है। यह एमओयू अकादमी गतिविधि, शोध गतिविधियां, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के आदान-प्रदान, खेलकूद,प्रकाशन, लर्निंग कंटेन, लैब,लायब्रेरी, सामाजिक सरोकार सहित विश्वविद्यालय की सुविधाओं को आपस में साझा करने के उद्देश्य से किया गया है। दोनों विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर कार्य करेंगे। इससे प्रदेश में उच्च शिक्षा की दिशा को नया आयाम मिलेगा।
इस संबंध में डॉ. सी व्ही रामन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि शहीद पटेल विश्वविद्यालय प्रदेश का नई उर्जा और नई सोच से भरा विश्वविद्यालय है। यहां शिक्षा, शोध, अकादमिक गतिविधियां, खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। रिसर्च के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य हो रहे हैं। निश्चित रूप से सीवीआरयू का शहीद नंदकुमार पटेल विवि के साथ जुड़ने से विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को लाभ मिलेगा। ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों को नए अवसर भी प्राप्त होंगे, साथ ही शोध, अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्र में नई दिशा प्राप्त होगी। इस अवसर पर प्रो. पटेरिया ने कहा कि सीवीआरयू निजी क्षेत्र में भारत के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है। आदिवासी अंचल में भी सीवीआरयू विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। सीवीआरयू अनेक क्षेत्रों में विशिष्टता रखता है। इस एमओयू से दोनों विश्वविद्यालय अनेक क्षेत्रों में एक साथ मिलकर कार्य करेंगे। इसका लाभ समाज के हर व्यक्ति को और उच्च शिक्षा के हर क्षेत्र में युवाओं को प्राप्त होगा।  इस अवसर पर, कुलसचिव गौरव शुक्ला, सम कुलपति डॉ. जयति चटर्जी, डीन अकादमिक डॉ.अरविंद तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी किशोर सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here