लोग सतर्क रहें तो अपराधी जल्द पकड़ लिये जाते हैं- एसपी

तखतपुर। टेंट व्यवसायी के यहां चोरी उसी के कर्मचारी ने की थी। आरोपी को सीसीटीवी से पहचान लिया गया। एक और मामले में युवती पर हमला कर उसका मोबाइल फोन लूट लिया गया, जिसे आईएमईआई नम्बर के जरिये दबोच लिया गया। इन दोनों घटनाओं का हवाला देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सभी व्यवयासियों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने और मोबाइल फोन का डिटेल संभालकर रखने की अपील की है।

देवतरी के टेंट व्यवसायी दिनेश सिंह अपनी दुकान में हो रही चोरियों को लेकर अपने कर्मचारियों पर ही शक था। इसलिये उन्होंने ऐसे दिन में अपनी दुकान में सीसी कैमरे लगवाये जिस दिन कर्मचारी छुट्टी पर थे। इसके बाद साउन्ड सिस्टम और लाइटिंग के करीब 37 हजार रुपये के सामान चोरी हो गए। उसने तखतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज निकालने पर पता चला कि आरोपी और कोई नहीं उन्हीं का कर्मचारी रोशन सिंह है। वह कैमरे में कैद हो गया था। पुलिस ने चोरी का सामान उससे बरामद कर लिया और धारा 457 व 380 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

एक अन्य घटना में बीते माह 16 जून बेलपान की सपना द्विवेदी रात 9 बजे खाना खाकर सड़क के किनारे टहल रही थी और मोबाइल पर बात कर रही थीं। तभी पीछे से एक युवक ने आकर उसके सिर पर वार किया और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने धारा 392 के तहत अपराध दर्ज किया। युवती ने फोन का आईएमईआई नंबर संभालकर रखा था, जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपी तक पहुंच गई। युवती पर हमला कर मोबाइल लूटने वाले अमतरा के जितेन्द्र मरावी और इस फोन का इस्तेमाल करने वाले लक्ष्मी प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, फोन के चालू होते ही साइबर सेल ने उसका लोकेशन पकड़ लिया था। आरोपियों ने दूसरा सिम डालकर फोन का इस्तेमाल शुरू कर दिया था।

सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं- एस पी अग्रवाल

इन दोनों घटनाओं का उल्लेख करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर, दुकान, संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं। इससे न केवल अपराधों की रोकथाम में मदद मिलती है बल्कि अपराध होने के बाद आरोपी को पकड़ने में सहायता मिलती है। इसी तरह मोबाइल फोन का तकनीकी डिटेल भी हमेशा संभालकर रखना चाहिए, जिससे उसके खोने, चोरी होने या लूट लिये जाने पर पता लगाया जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here