बिलासपुर। एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स को मकान खाली करने की चेतावनी देने वाले कांग्रेस पार्षद सीताराम जायसवाल के खिलाफ पुलिस ने महामारी अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 188 और 341 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। भारतीय नगर में भी एक नर्स से जबरन खाली कराने के मामले में कमल बंजारे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में महामारी अधिनियम लागू किया गया है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा से जुड़े किसी भी किरायेदार कर्मचारी को कोई मकान मालिक अपने मकान से बेदखल नहीं कर सकता।

मदर टेरेसा नगर वार्ड क्रमांक 23 के कांग्रेस पार्षद सीताराम जायसवाल पर आरोप है कि उसने अपने यहां किराये पर रहने वाली निजी अस्पताल की नर्स पर मकान खाली करने के लिए दबाव बनाया। निजी अस्पताल के संचालक और पार्षद जायसवाल के बीच फोन पर कल हुई बातचीत का कथित ऑडियो भी कल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें मकान मालिक द्वारा कहा जा रहा है कि नर्स के आने-जाने से उसके परिवार को बीमारी फैलने का खतरा है। डॉक्टर इस ऑडियो में सफाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उनके यहां सर्दी खांसी के मरीज नहीं लिये जा रहे हैं। इसके बावजूद मकान मालिक द्वारा एक दिन का अल्टीमेटम देकर नर्स से कमरा खाली करने के लिए कहा जा रहा है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर सिविल लाइन के थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने जायसवाल के विरुद्ध महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत किये गये प्रावधान के अनुसार पार्षद के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 और 341 के तहत अपराध दर्ज किया है।

सिविल लाइन पुलिस ने आज ही भारतीय नगर के एक मकान के मालिक कमल बंजारे के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं में अपराध दर्ज किया है। उक्त मकान मालिक ने भी एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स से बीते 23 मार्च को कमरा खाली करा दिया था।

ऑडियो फाल्स, रंजिश के कारण फंसाया गया-जायसवाल

पार्षद सीताराम जायसवाल का कहना है कि जो आडियो क्लिप डॉक्टर और मेरे बीच कथित रूप से बातचीत के रूप में वायरल की गई है वह फाल्स है। डॉक्टर ने अपने हॉस्पिटल का नक्शा 1600 वर्गफीट में पास कराया है जबकि निर्माण चार हजार वर्गफीट से ज्यादा है। इस मामले में उनके खिलाफ केस को मेरे अधिवक्ता भाई देख रहे हैं। इसी के चलते रंजिशवश उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने का षड़यंत्र रचा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here