रायपुर। राजधानी रायपुर में एमए फाइनल ईयर की छात्रा के साथ 50 हज़ार रुपयों की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

आपको बता दे कि आनंद नगर तेलीबांधा निवासी 36 वर्षीय पीड़िता ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने 7 अक्टूबर को PAY TM के माध्यम से अपने जियो कंपनी के मोबाइल नम्बर पर 499 रुपयों का रिचार्ज किया था, पैसे कटने के बाद भी जब रिचार्ज नही हुआ तो 19 अक्टूबर को महिला ने गूगल पर नंबर सर्च कर PAYTM कस्टमर केयर में कॉल किया जिस पर अज्ञात मोबाइल धारक ने महिला को विश्वास में लेते हुए उसके बैंक खाता का ATM नम्बर पूछा और CVV को स्कैन करने कहा। महिला के उक्त बताए हुए प्रोसेस को करते ही अलग-अलग नंबरों पर किश्तों में कुल 50 हज़ार रुपये महिला के बैंक खाता से ट्रांसफर हो गए।पुलिस ने बताया कि आरोपी मोबाइल धारक ने अगले दिन महिला के मोबाइल नम्बर पर 10 से अधिक बार कॉल भी किया परंतु महिला ने उक्त व्यक्ति का कॉल नही उठाया। महिला की शिकायत पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने 2 अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच व आरोपीयो की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here