बिलासपुर। अब डॉ.सी.वी.रामन विष्वविद्यालय के बीई मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स के विद्यार्थी अप्रेंटिसशिप डिग्री प्रोग्राम करेंगे और सीधे रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमियता मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित लॉजिस्टिक सेक्टर स्किल कांउसिल से अनुबंध किया है। इस अनुबंध के तहत विद्यार्थी 7-8 वें सेमेस्टर में अप्रेन्टिसशिप बेस्ड डिग्री प्रोग्राम की स्पेशलाइजेशन पढ़ाई कर सकेंगे।

इस संबंध में कुलपति प्रो.रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि नई उच्च शिक्षा नीति को देशभर के शिक्षण संस्थानों में जल्दी लागू किया जाना है। इसमें कौशल विकास पर विशेष बल दिया गया है। नई नीति में विद्यार्थियों के लिए अप्रेंटिसशिप बेस्ड डिग्री प्रोग्राम विश्वविद्यालयों में संचालित करने का प्रस्ताव है। इसलिए सीवीआरयू के स्किल डेवलमेंट विभाग ने लॉजिस्टिक सेक्टर स्किल कांउसिल से अनुबंध किया है। इस अनुबंध के तहत बीई के मैकेनिकल इंजीनियरिंग और ईईई के विद्यार्थी यदि 7-8 सेमेस्टर में अप्रेंटिसशिप बेस्ड डिग्री प्रोग्राम में स्पेशलाइजेशन करते हैं, तो उन्हें सीधे रोजगार उपलब्ध होगा।

अनुबंध के अवसर पर कुलसचिव गौरव शुक्ला, लॉजिस्टिक सेक्टर स्किल कांउसिल के हेड एजुकेशन इनेशिएटिव प्रो. एस. गणेशन, कौशल विकास विभाग के डायरेक्टर राशिद खान एवं प्रो. विवेक वाजपेयी उपस्थित थे।

अग्रणी कंपनी में रोजगार सुनिश्चित-गौरव

इस संबंध में विवि के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि अनुबंध में सुनिश्चित किया गया है, कि ऐसे विद्यार्थियों को देश की विख्यात लॉजिस्टिक संस्थानों में जॉब उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यार्थियों को 8वें सेमेस्टर में देश के अग्रणी लॉजिस्टिक संस्थानों में अप्रेंटिसशिप के लिए लॉजिस्टिक सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा भेजा जाएगा। इस दौरान उन्हें 9 से 12 हजार रूपए प्रतिमाह स्टाईफंड दिया जाएगा। साथ ही डिग्री कोर्स पूरा करने के बाद रोजगार सुनिश्चित होगा। इसमें विद्यार्थियों को 3 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक का जॉब मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here