बिलासपुर। पुलिस के साइबर मितान अभियान का अब असर भी दिखने लगा है।  लोग साइबर क्राइम को लेकर जागरूक हो रहे हैं। जिले में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें इस अभियान के चलते लोग साइबर फ्रॉड के शिकार होने से बच गए हैं। उन्होंने बकायदा वीडियो और ऑडियो भी शेयर किया है। इनका कहना है कि पुलिस की इस मुहिम के चलते वे ठगी के शिकार होने से बच सके।

तखतपुर के अजय कोल को 15 लाख के लोन देने का झांसा देकर 15 हजार की मांग की गई, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। बेलगहना के प्रभात कुमार पाण्डेय के फेसबुक मैसेंजर में उनके एक दोस्त ने पैसे की मांग की, उन्होंने वीडियो कॉल करके इसकी पुष्टि कर ली कि वह फ्रॉड है। मस्तूरी के वेदपरसदा निवासी दीपक जायसवाल और लिमतरा निवासी आशीष सिंह के साथ भी इसी तरह के कुछ मैसेज भेजकर पैसे मांगने की कोशिश की गई, लेकिन ये भी पुलिस के मुहिम के चलते सक्रिय थे और अपनी जमा-पूंजी गंवाने से बच सके।

बॉलिवुड सितारे साइबर मितान बने, बिलासपुर पहुंचे


बॉलीवुड एक्टर और बाजीराव मस्तानी फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले शब्बीर अली बुधवार को बिलासपुर पहुंचे और पुलिस के इस अभियान से जुड़कर लोगों को जागरूक करने में जुट गए। इस दौरान उन्होंने मस्तूरी और तोरवा क्षेत्र का दौरा किया और लोगों के बीच जाकर बताया कि साइबर क्राइम कितना खतरनाक है और इससे कैसे बचा जा सकता है। देर शाम उन्होंने नुक्कड़ नाटक भी देखा और मॉल में जाकर लोगों को साइबर मितान अभियान की जानकारी दी। गुरुवार को बॉलीवुड के एक और बड़े सितारे आफताब शिवदासानी बिलासपुर पहुंच रहे हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए लगातार पुलिस के इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। वे व्यापारी संघ,  कॉलोनियों और मोहल्लेवासियों के बीच जाकर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करेंगे।

पुलिस के इस अभियान का असर पूरे जिले में देखा जा रहा है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों के अलावा गली-मोहल्लों में इस समय साइबर मितान के बैनर-पोस्टर देखे जा सकते हैं। आम जनता भी इस अभियान में जुड़ रही है और पुलिस के इस अभियान की जमकर तारीफ भी कर रही है।

साइबर रथ पूरे जिले में घूमेगा

बुधवार को एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने साइबर मितान रथ को हरी झंडी दिखाई। यह रथ पूरे जिले में घूम-घूमकर लोगों को शार्ट फिल्म, बैनर-पोस्टर और माइक के जरिए साइबर अपराध और इससे बचने के बारे में जानकारी दी जाएगी।  अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान के जरिए बिलासपुर को साइबर अपराध मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आम जनता के रुझान को देखते हुए उन्हें और उनकी पूरी टीम को उम्मीद है कि यह लक्ष्य जरुर पूरा होगा।

दूसरे प्रदेशों के लोग भी बोल रहे- मैं भी साइबर मितान

बिलासपुर पुलिस के साइबर मितान अभियान को लगातार लोगों का सहयोग मिल रहा हैं। पुलिस के साइबर रक्षक घर-घर पहुंचकर जिले के लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग बढ़-चढ़कर पुलिस के इस अभियान में हिस्सा ले रहें हैं और बोल रहे हैं कि वे भी साइबर मितान हैं. लोग अब यह भी कहने लगे हैं कि अब न तो वे ठगी के शिकार होंगे और न ही लोगों को साइबर क्राइम का शिकार होने देंगे।

उल्लेखनीय है कि लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा और एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने साइबर मितान, एक कदम सजगता की ओर… अभियान चलाया है। इसके लिए पुलिस के एसपीओ, साइबर रक्षक व पुलिसकर्मी सुबह से देर रात तक घर-घर जाकर व सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यम से लोगों को साइबर अपराधों के प्रकार से लेकर इससे बचने के उपाय बता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here