नगद 5.36 लाख रुपये बरामद, दो लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन और दर्जनों गैजेट्स जब्त

बिहार पुलिस को आरोपी देते थे 50 हजार रुपये महीना रिश्वत

बिलासपुर। डीआरडीओ के रिटायर्ड सीनियर साइंटिस्ट से एसयूवी कार की लाटरी निकलने का झांसा देकर 14 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। इनसे 5 लाख रुपये बरामद भी कर लिये गये हैं तथा उनके कब्जे से कई गैजेट्स और कार्ड्स जब्त किये गये हैं। फोन करने वालों ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले उनसे 3500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिया। फिर बातों में उलझाकर इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम, पासवर्ड हासिल कर लिया। इसके बाद अलग-अलग किश्तों में आरोपियों ने पटेल के खाते से 14.50994 रुपये पार कर दिये। 27 जुलाई को हुई ठगी के बाद उन्होंने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आरोपियों की पतासाजी के लिये जुटने के लिये अधीनस्थों का निर्देश दिया। फोन नंबर का लोकेशन लेकर पुलिस की टीम बिहार पहुंची। यहां उन्होंने दो आरोपी गौतम कुमार (22 वर्ष) निवासी बलवापर चकवाई से तथा नीरज कुमार (18 वर्ष) को मीरबीघा से गिरफ्तार किया। दोनों ही थाना वारिसलीगंज जिला नवादा इलाके के हैं। दोनों से 5 लाख 36 हजार रुपये नगद बरामद किये गये। इनसे दो लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन, 8 पास बुक, 6 डेबिट कार्ड, चेक बुक, कई आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव आदि जब्त किये गये हैं। इनके और साथी हैं जो फरार हैं।


आरोपियों ने बताया कि वे स्नैपडील, फ्लिपकार्ड, अमेजॉन जैसी साइट्स से लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर हासिल करते थे। वे ज्यादातर अच्छे पदों से रिटायर्ड लोगों को निशाना बनाते हैं। ये लोग अपने इलाके की पुलिस को महीना रिश्वत भी देते हैं। आरोपियों ने बताया कि वे पुलिस को 50 हजार रुपये महीना देते हैं।

इस कार्रवाई के लिये बनाई गई टीम में कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान, सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार यादव, साइबर सेल प्रभारी प्रभाकर तिवारी, उप निरीक्षक मनोज नायक, सागर पाठक, हेमन्त आदित्य, एसएसआई अशोक चौरसिया, आरक्षक वीरेंद्र पटेल, बलबीर सिंह,सुनील पटेल, अविनाश पांडेय व संतोष यादव शामिल थे। आईजी और एसपी ने इस टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here