तखतपुर। मांईड्स आई स्कूल बरेला एवं सेवेंटी प्लस स्कूल में शिविर लगाकर 377 बच्चों का दंत परीक्षण किया गया।

शिविर में डॉ कीर्ति कारडा ने बच्चों को बताया कि दांतों की देखभाल बचपन से ही हम करते रहें तो मुख की बीमारी से हम आसानी से दूर रह सकते  हैं। यदा जरा भी अनदेखी की गई तो लोग बड़ी बीमारी का शिकार हो जाते हैं।

इस मौके पर डां हिमेत कारडा ने बताया कि दांतों की देखभाल नहीं करने से पायरिया, दांतों का पीलापन, दांतों का सड़ जाना एवं जल्दी टूट जाना जैसी बीमारी हो जाती है। इसके लिए व्यक्ति को प्रतिदिन खाने के बाद निश्चित रूप से दांतों की सफाई करनी चाहिए तथा ठण्डे एवं गर्म पदार्थों का सेवन एक साथ नहीं करना चाहिए।

शिविर में सेवेंटी प्लस स्कूल के 275 तथा माईंड्स आई स्कूल के 102 बच्चों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर शशि मिश्रा, राकेश मिश्रा, मुमताज खान, शुभम पाण्डेय, मनीष सिंगरौल, साधना, संतोषी, सपना, अशोक, विकास, मोना, दिव्या, कामता, प्रताप, माधुरी, सुषमा, दिव्या, नीलम देवांगन, सौरभ टण्डन, सृष्टि गुप्ता, सुरभि, सुधा, कमला, अशोक, पुना, सम्मी, सुलेखा, सरिता, लीना सहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here