रायपुर। राजस्थान के एक युवक ने ज्वेलरी के कारोबारी को जबरदस्त चूना लगा दिया। वह सिर्फ डेढ़ माह पहले काम पर लगा और इतना भरोसेमंद हो गया कि कारोबारी ने उसे दुकान की चाबी दे दी। इसका फायदा उठाते हुए उसने करीब तीन करोड़ रुपए के हीरे जेवरात और 4 लाख नगद रुपए पार कर दिये और अब वह फरार है।
रायपुर के सदर बाजार की स्थिति नाहटा मार्केट में नगीना नूपुर ज्वेलर्स है। कुछ दिन पहले ही दुकान के मालिक ने अलवर राजस्थान के एक युवक प्रकाश को नौकरी पर रखा था। कम दिनों में ही उसने मालिक भरोसे में ले लिया वह उसके घर भी आने जाने लगा और उसके हाथ में चाबी भी दे दी जाती थी। शनिवार को रात करीब 10 बजे नगीना नूपुर ज्वेलर्स के मालिक नरेंद्र दुग्गड़ दुकान बंद करके घर चले गए थे। पता चला है कि रविवार को नौकर प्रकाश चाबी लेकर दुकान पहुंचा था। गार्ड ने पूछताछ नहीं की क्योंकि उसे लगा कि उसे किसी काम से मालिक ने भेजा होगा। सोमवार को सुबह जब कारोबारी ने दुकान खोली तो उन्होंने जेवर और नगदी का मिलान किया। यह देखकर उनके होश उड़ गए कि करीब तीन करोड़ रुपया के हीरे और जेवरात गायब हैं। साथ ही नगदी 4 लाख रुपये भी  शेल्फ में नहीं है। किसी भी दराज या शटर को तोड़ा या काटा नहीं गया है। उनका ध्यान सीधे नौकर प्रकाश की ओर गया जोकि दुकान नहीं आया था। जब उसे फोन लगाया तो स्विच ऑफ मिला। उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को घटना थी सूचना दी। पूरे सराफा बाजार में इस घटना से हड़कम्प मचा हुआ है। एसोसियेशन के पदाधिकारी भी दुकान पहुंच गये हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे रिकॉर्डिंग का विश्लेषण कर रही है जिससे पता चलता है कि प्रकाश के साथ एक अन्य व्यक्ति भी दुकान से निकला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here