बिलासपुर। व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा और टी.सुब्बारामी रेड्डी ने शहर में हवाई सुविधा के लिए चल रहे अखण्ड धरना आंदोलन में भागीदारी की। तन्खा ने कहा कि वे बिलासपुर को जबलपुर की तरह देखना चाहते हैं, दोनों ही महत्वपूर्ण शहर हैं।

धरने में यह भी महत्वपूर्ण था कि आंध्र प्रदेश के राज्यसभा सदस्य टी. सुब्बारामी रेड्डी ने भी शामिल होकर आंदोलन को गति दी।

धरना स्थल पर अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुर में हवाई अड्डे की मांग के औचित्य पर अपनी बातें रखी। वहीं रोटेरियन एस.पी. चतुर्वेदी ने राज्य निर्माण के बाद अब तक न्याय न मिलने का तर्क दिया।

राज्यसभा सदस्य तन्खा ने कहा कि बिलासपुर उनके गृहनगर जबलपुर की तरह महत्वपूर्ण शहर है। दोनों जगह अपने अपने राज्य के उच्च न्यायालय हैं, उसके बावजूद विकास का पैसा राज्यों की राजधानी के आसपास सिमट कर रह जाता है। वे बिलासपुर के इस दर्द से भली-भांति सरोकार रखते हैं और इस मांग के लिए वे हर स्तर पर सहयोग के लिए तैयार हैं।

तन्खा ने प्रतिनिधि मण्डल को दिल्ली आने और उसकी मुलाकात केन्द्र सरकार के मंत्रियों के साथ विभिन्न विमानन कंपनियों के टॉप मैनेजमेन्ट के साथ भी कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बिलासपुर से महानगरों एवं भोपाल इंदौर आदि की उड़ानें चलाये जाने की जरूरत पर सहमति जताई। गौरतलब है कि गत 16 नवम्बर को विवेक तन्खा तिफरा ओव्हर ब्रिज जाम में फंस जाने के कारण आंदोलन में षामिल नहीं हो पाये थे।

आंध्रप्रदेश से राज्यसभा के सदस्य टी. सुब्बारामी रेड्डी भी आज तन्खा के साथ बिलासपुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मुझे हैदराबाद से रायपुर पहुंचने में जितना समय नहीं लगा उससे ज्यादा रायपुर से बिलासपुर से पहुंचने में लग गया। रेड्डी ने कहा कि वे अपने सभी सम्पर्क सूत्रों का प्रयोग कर इस जायज मांग को पूरा करने में हरसंभव सहयोग देंगे।

रेड्डी तिरुपति मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने चांदनी, लम्हे, स्वामी विवेकानंद जैसी फिल्मों का वित्त प्रबंधन किया है। दक्षिण भारत में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी फिल्मों को फिल्मफेयर अवार्ड और राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं। वे दो बार लोकसभा चुनाव भी जीत चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर से फोर सी कैटेगरी हवाई सुविधा शुरू करने के लिए अखंड धरना आंदोलन चल रहा है, जिसमें हर दिन सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचकर सहभागिता प्रदर्शित कर रहे हैं। संघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव ने बताया है कि शहर और जिला ही नहीं, पूरे क्षेत्र से इस आंदोलन को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है जो  हवाई सेवा शुरू होने तक जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here