बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 की विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन उमंग, उल्लास के साथ अनुशासित एवं शांतिपूर्ण रूप से सफलतापूर्वक हुआ। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ राज्य समेत देश के 9 राज्यों के 16 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे जिसमें 18,834 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे।

केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में 1 एवं 2 जून को दोनों ही पालियों में आयोजित परीक्षाओँ के लिए दो स्थानों पर सहायता केन्द्र स्थापित किये गये थे। सहायता केन्द्र पर परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों को रोल नंबर, परीक्षा केन्द्र, डुप्लीकेट प्रवेश पत्र, आवागमन हेतु बस एवं शीतल पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने एवं रोल नंबर संबंधी जानकारी हेतु सहायता मांगी गई जिसे संतोषजनक रूप से इन सहायता केन्द्रों पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदान किया गया।

रजत जयंती सभागार स्थित सहायता केन्द्र से प्रदान किये गए डुप्लीकेट प्रवेश पत्र- विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रहित में ऐसे परीक्षार्थियों के लिए विशेष हेल्प डेस्क बनाया गया था।  केन्द्रीय विश्वविद्यालय में दो दिनों तक चली प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। रजत जयंती सभागार में उनके रुकने की व्यवस्था की गई।  अल्पाहार की सुविधा हेतु विश्वविद्यालय स्थित केंटीन खुली रही। आरओ शीतल पेयजल की व्यवस्था भी परीक्षा हेतु की गई थी। मुख्य द्वार से परीक्षा केन्द्र तक के लिए बस की व्यवस्था की गई। मेडिकल व एम्बुलेंस की व्यवस्था इस दौरान की गई। यांत्रिकी विभाग द्वारा अबाधित बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की गई तथा परिसर में स्थित परीक्षा भवनों में पेयजल एवं जल आपूर्ति की व्यवस्था भी रही तथा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई।

अभ्यर्थियों व अभिभावकों ने इन व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। प्रवेश परीक्षा कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। समें विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों का सामूहिक सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here