एक जूनियर डॉक्टर पहले से ही की जा चुकी हैं क्वारांटीन

बिलासपुर। सिम्स चिकित्सालय में एक बार फिर एक डॉक्टर और एक नर्स सहित पांच लोगों के कोरोना संक्रमित होने क खबर से हड़कम्प मच गया है। इनमें से तीन मरीज हैं जिनमें से दो डिस्चार्च हो चुके हैं और एक मरीज के बारे में बिना बताये चले जाने की बात कही जा रही है। सिम्स में एक जूनियर डॉक्टर पहले से ही कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं।

सिम्स की मीडिया प्रभारी की ओर से बताया गया है कि सिम्स के एक 30 वर्षीय डॉक्टर और एक 39 वर्षीय नर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसमें पृथम दृष्टया कोरोना का लक्षण पाये जाने पर सैम्पल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई है।

डॉक्टर और नर्स सहित सिम्स में भर्ती मरीजों को मिलाकर कुल 14 लोगों का सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा गया था जिनमें से तीन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें एक महिला एक पुरुष है। सिम्स प्रभारी के मुताबिक दोनों मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। इसके अलावा एक नौ वर्षीय लड़की को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसे भी इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया था लेकिन वह सिम्स से लामा हो गई।

सिम्स की ओर से देर रात बताया गया है कि डॉक्टर व नर्स को इलाज के लिए कोविड -19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन शेष 3 मरीजों का क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं दी गई है। सुबह इस सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

ज्ञात हो कि कोरोना आईपीडी में कार्यरत एक जूनियर डॉक्टर आठ दिन पहले कोरोना पीड़ित पाई गई थी। इनके सम्पर्क में आने वाले सिम्स के 34 स्टाफ जिनमें चिकित्सक, नर्स, वार्ड ब्वाय और आया हैं, को क्वारांटीन किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here