बिलासपुर। कोरोना महामारी संकट से प्रभावित करीब तीन हजार संविदा श्रमिकों और स्थानीय ग्रामीणों को एनटीपीसी संयंत्र सीपत की ओर से राशन सामग्री मुहैया कराई जा रही है।

इसी कड़ी में 8 अप्रैल को मुख्य महाप्रबंधक पद्मकुमार राजशेखरन्, आरएस कौल व के. श्रीलता की उपस्थिति में चावल, दाल, खाने का तेल, आलू, प्याज और नमक के पैकेट की राशन सामग्री जरूरतमंदों को बांटी गई। एनटीपीसी द्वारा कुल 136 क्विंटल चावल, 34 क्विंटल दाल, 1700 लीटर खाने का तेल, 95 किलो आलू, 95 क्विंटल प्याज और 34 क्विंटल नमक वितरित किया जा रहा है। इस कार्य में एनटीपीसी की संगवारी महिला समिति, वैशाली क्लब, संस्कृति क्लब आदि संस्थान भी सहयोग कर रहे हैं। एनटीपीसी में लॉकडाउन के दौरान भी देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। सीपत इकाई में 2980 मेगावाट की पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here